Assembly Election 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का भी ऐलान हो गया है. देश के चार राज्य सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि सिक्किम में 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा और 19 अप्रैल को वहां चुनाव होगा. वहीं, ओडिशा में 13 मई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जबकि 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. अरुणाचल प्रदेश में 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, यहां 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं, आंध्र प्रदेश में 13 मई को मतदान की तारीख रखी गई है.
सिक्किम
सिक्किम में विधानसभा की 32 सीटें हैं. प्रदेश में प्रेम सिंह तमांग की सरकार है. साल 2019 को हुए विधानसभा चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 17 और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को 15 सीटें मिली थी. सिक्किम में 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा और 19 अप्रैल को वहां चुनाव होगा.
अरुणाचल प्रदेश
पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 सीटें हैं. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने वहीं से जीत दर्ज की थी. बीजेपी को साल 2019 में हुए चुनाव में 41 सीटें मिली थी. वहीं, जेडीयू को 7 सीटें, एनपीईपी को 5 सीटें, कांग्रेस को 4 सीटें जबकि निर्दलीय को 2 सीटें मिली थी. अरुणाचल प्रदेश में 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, और 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.
ओडिशा
ओडिशा में विधानसभी की 147 सीटें हैं. प्रदेश में बीजू जनता दल की सरकार है. साल 2019 के विधानसभी चुनाव में बिजू जनती दल ने 122 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यहीं बीजेपी को 23 सीटें मिली थी जबकि कांग्रेस को 9 सीटें मिली थी. ओडिशा में बीजेडी की सरकार है और नवीन पटनायक वहां के सीएम हैं. ओडिशा में 13 मई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जबकि 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 सीटें हैं. प्रदेश में साल 2019 को हुए विधानसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने 151 सीटें सीटें जीती थीं. जबकि, टीडीपी को 23, जेएनपी को 1 को सीट मिली थी. आंध्र प्रदेश में 13 मई को मतदान होगा.
Also Read: Lok Sabha Election 2024: घर से भी मतदाता कर सकते हैं मतदान, बस भरना होगा यह फॉर्म