21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘आप’ के साथ कांग्रेस का गठबंधन टूटा? झारखंड-महाराष्ट्र में क्या है रणनीति, जयराम रमेश ने बताया

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि दिल्ली और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में आप के साथ गठबंधन नहीं होगा. जानें अन्य राज्यों को लेकर उन्होंने क्या दिए संकेत

हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस ने प्रदेश में अकेले चुनावी मैदान में उतरने की बात कही है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि दिल्ली और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हालांकि महाराष्ट्र एवं झारखंड के विधानसभा चुनावों में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) मजबूती से आगे बढ़ेगा.

कांग्रेस और ‘आप’ दोनों ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल हैं. लोकसभा चुनाव में दोनों दलों ने दिल्ली एवं हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन पंजाब में दोनों ने अपने अपने उम्मीदवार उतारे थे. महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर पार्टियां तैयारी में जुट गईं हैं. दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव हो सकता है.

हरियाणा में कांग्रेस की राह जुदा

जब जयराम रमेश से सवाल किया गया कि क्या आगामी विधानसभा चुनावों में भी ‘इंडिया’ गठबंधन बरकरार रहेगा ? तो जवाब में उन्होंने कहा कि झारखंड के विधानसभा चुनाव के लिए यह बरकरार रहेगा, महाराष्ट् के विधानसभा चुनाव के लिए भी गठबंधन बरकरार रहेगा. पंजाब में ‘इंडिया गठबंधन’ नहीं है. हरियाणा में (लोकसभा चुनाव में) एक सीट आम आदमी पार्टी को दी गई थी, मैं नहीं समझता कि वहां (विधानसभा चुनाव में) ‘गठबंधन’ बरकरार रहेगा.’’

Read Also : Maharashtra News: क्या महाराष्ट्र की सियासत में होने वाला है कोई नया खेल, पार्टियों में हो रही अनबन दे रही बड़ा संकेत!

जयराम रमेश ने कहा कि मैंने पश्चिम बंगाल के संदर्भ में कहा था कि ‘गठबंधन’ लोकसभा चुनाव के लिए है. जिन जिन राज्यों में हमारे नेता और दूसरी पार्टियों के नेता चाहते हैं कि गठबंधन हो, वहां गठबंधन रहेगा. आगे उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपर) के साथ गठबंधन है. झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के साथ गठबंधन है जो आगे बरकरार रहेगा.

कांग्रेस और ‘आप’ के बीच गठबंधन नहीं होगा: जयराम रमेश

जयराम रमेश से जब सवाल किया गया कि क्या दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस और ‘आप’ के बीच गठबंधन होगा तो रमेश का कहना था, ‘‘कोई गुंजाइश नहीं है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें