Arvind Kejriwal : ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश होने वाली है’, यह दावा है आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह का. जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेशी के बाद आप सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बयान दिया है कि “केजरीवाल जी को फंसाने की बहुत बड़ी साजिश है, सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं ये लोग.”
कोर्ट में पेशी के बाद AAP MP संजय सिंह का बड़ा खुलासा-
— AAP (@AamAadmiParty) November 10, 2023
"केजरीवाल जी को फंसाने की बहुत बड़ी साजिश है
सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं ये लोग" pic.twitter.com/6NBErnUHyi
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना है. इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि जांच एजेंसी द्वारा भेजा गया नोटिस अवैध, राजनीति से प्रेरित और भाजपा की शह पर जारी किया गया है. केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर दावा किया कि उन्हें चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार से रोकने कि लिए जांच एजेंसी द्वारा नोटिस जारी किया गया और वह इसे वापस लिए जाने की मांग करते हैं. हालांकि, पहले समन पर हाजिर नहीं होने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें दूसरा समन भेजा जा सकता है.
Also Read: जाति जनगणना को राहुल गांधी ने बताया क्रांतिकारी कदम, रैली के दौरान दिया बड़ा बयानआम आदमी पार्टी की ओर से कई बार कहा गया है कि ऐसी आशंका है कि ईडी कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लेगा. दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी ने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी उसके शीर्ष नेताओं को जेल में डालकर पार्टी को खत्म करने की कोशिश कर रही है. इस बीच संजय सिंह के इस बयान से कई तरह के कयास लगाए जा रहे है.