Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कल यानी सोमवार को भव्य आयोजन हो रहा है. समारोह की भव्य तैयारी हो चुकी है. कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हो रहे हैं. वहीं, अयोध्या राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया है. अपने पत्र में राष्ट्रपति ने कहा कि सौभाग्य से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान देखने का मौका मिला.
President Droupadi Murmu writes to Prime Minister Narendra Modi on the eve of pranpratishtha ceremony at Ayodhya Ram Temple. pic.twitter.com/GQkWgNSHwA
— ANI (@ANI) January 21, 2024
10 लाख दीपों से जगमग होगी अयोध्या
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह कल है. आयोजन की भव्य तैयारी की गई है. बताया जा रहा है कि 22 जनवरी की शाम अयोध्या 10 लाख दीपों से रोशन होगी. मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और पौराणिक स्थलों पर राम ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या सरयू नदी के तटों की मिट्टी से बने दीपों से अयोध्या रोशन होगी. वहीं अधिकारियों का कहना है कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पूर्ण होने के बाद ‘राम ज्योति’ प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाई जाएगी. इसके अलावा कल शाम 100 प्रमुख मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर दीप जलाए जाएंगे.
पीएम मोदी कल पहुंचेंगे अयोध्या
पीएम नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 22 जनवरी को सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह हेलीकॉप्टर से सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर श्री राम जन्मभूमि जाएंगे. इसके बाद 12 बजकर 5 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर पूजा स्थल से समारोह में जाएंगे इसके बाद 2 बजकर 15 मिनट पर वो कूबर टीला शिव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.