22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayushman Yojna: खुशखबरी मोदी सरकार ने नियम बदला, जानें अब एक परिवार कितने लोग बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड?

Ayushman yojna: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस योजना में हाल ही में किए गए बदलावों की जानकारी दी है.

Ayushman yojna rule change: आयुष्मान भारत योजना एक सरकारी स्वास्थ्य योजना है जो लोगों को मुफ्त इलाज प्रदान करती है. इस योजना के तहत, यदि आप आवेदन करते हैं, तो आपको एक आयुष्मान कार्ड मिलता है, जिसके माध्यम से आप 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. यह कवर हर साल उपलब्ध होता है. हाल ही में इस योजना में एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है. अब 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग भी इस योजना के लाभार्थी होंगे, जैसा कि हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है.

आयुष्मान भारत योजना के तहत 34 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं. 30 जून 2024 तक, इस योजना के माध्यम से 7.37 करोड़ बीमारियों के इलाज के लिए एक लाख करोड़ रुपये तक की मंजूरी दी गई है. लाभार्थी देशभर के 29,000 से अधिक अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Weather Today: 12-13-14 सितंबर को दिल्ली-UP-उत्तराखंड में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस योजना में हाल ही में किए गए बदलावों की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अब आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया जाएगा. इस बदलाव का लक्ष्य 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर से लाभान्वित करना है. नए कार्ड जारी किए जाएंगे, और जो वरिष्ठ नागरिक मौजूदा केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के तहत कवर में हैं, वे आयुष्मान भारत योजना में स्विच करने का विकल्प भी रखेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले की जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से साझा की है.

जब सरकार कोई योजना शुरू करती है, तो साथ ही उसकी पात्रता संबंधी जानकारी भी प्रदान करती है. आयुष्मान भारत योजना के तहत एक ही परिवार के कितने लोगों का कार्ड बन सकता है, इस पर कोई सीमा नहीं है. इसका मतलब है कि एक परिवार के जितने भी लोग चाहें, आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं, बशर्ते सभी सदस्य योजना के पात्र हों.

इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट के पास लग्जरी कार, करोड़ों का घर, फिर भी कर्ज में, जानें कितनी प्रॉपर्टी की हैं मालकिन

इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है? (Ayushman Bharat Scheme)

आयुष्मान भारत योजना का लाभ वे लोग उठा सकते हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं, निराश्रित हैं, आदिवासी, अनुसूचित जाति या जनजाति के दिव्यांग हैं, या असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं या दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. आप अपनी पात्रता की जानकारी ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं:

आधिकारिक वेबसाइट: pmjay.gov.in पर जाएं.

‘Am I Eligible’ ऑप्शन: होमपेज पर इस ऑप्शन पर क्लिक करें.

मोबाइल नंबर: अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर सबमिट करें.

OTP: मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें.

राज्य और राशन कार्ड नंबर: स्क्रीन पर अपना राज्य चुनें और राशन कार्ड नंबर डालें.

पात्रता जानकारी: स्क्रीन पर आपकी पात्रता की जानकारी प्राप्त करें.

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

आप टोल-फ्री नंबर 14555 पर कॉल करके भी अपनी पात्रता जांच सकते हैं. यदि आप पात्र हैं, तो नजदीकी सीएससी सेंटर (CSC Center) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, और एक सक्रिय मोबाइल नंबर शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: कौन है भारत का सबसे अमीर भिखारी? मुंबई में करोड़ रुपए के 2 फ्लैट   

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें