Bank Holiday: नया महीना जुलाई शुरू हो गया है. ऐसे में अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम अटका हुआ है तो यह खबर आपके काम की है. देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों में अगर लेनदेन, चेक निकालने या बैंक से जुड़े अन्य काम करने है तो बैंक जाने से पहले एक बार यह खबर जरूर पढ़ लें. कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक जाएं और वहीं ताला लटका हो. इसलिए बैंकों में जुलाई 2024 के दौरान होने वाली छुट्टियों के बारे में आप पहले से ही जान लेंगे तो आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. बता दें, बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं.
जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सरकारी और प्राइवेट बैंकों के लिए जुलाई 2024 में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. आरबीआई की ओर जारी की गई लिस्ट के मुताबिक जुलाई 2024 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में जरूरी है कि आप उस दिन बैंक में काम से न जाएं. बैंकों की इन छुट्टियों में रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. रविवार और शनिवार मिलाकर बैंक 6 दिन बंद रहने वाले हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों के कारण बैंक अन्य 7 दिन बंद रहेंगे. जुलाई में गुरु हरगोबिंद जी जयंती और मुहर्रम के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.
जुलाई 2024 में कितने दिन बंद रहेंगे Bank
- 3 जुलाई को बेहदीनखलम (मेघालय में बैंक बंद)
- 6 जुलाई: एमएचआईपी दिवस (मिजोरम में बैंक बंद)
- 7 जुलाई: सप्ताहांत (सभी राज्य में बैंक बंद)
- 8 जुलाई: कांग (रथयात्रा) (मणिपुर में बैंक बंद)
- 9 जुलाई: द्रुकपा त्से-जी (सिक्किम में बैंक बंद)
- 13 जुलाई: महीने का दूसरा शनिवार (सभी राज्यों में बैंक बंद)
- 14 जुलाई: सप्ताहांत (सभी राज्यों में बैंक बंद)
- 16 जुलाई: हरेला (उत्तराखंड में बैंक बंद)
- 17 जुलाई: मोहर्रम/आशूरा/उ तिरोत सिंग दिवस (पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा में बैंक बंद)
- 21 जुलाई: सप्ताहांत (सभी राज्यों में बैंक बंद)
- 27 जुलाई: महीने का चौथा शनिवार (सभी राज्यों में बैंक बंद)
- जुलाई 18: सप्ताहांत (सभी राज्यों में बैंक बंद)
Also Read: Weather Forecast: जुलाई में झमाझम बारिश, जमकर बरसेंगे बदरा, इन जगहों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट