22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank holiday : गुरुवार से मई के महीने में कुल सात दिन बैंक रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगा अवकाश

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी अवकाशों की सूची के अनुसार, बैंकों को कुल 12 दिनों के लिए बंद रहना था. चूंकि कुछ छुट्टियां पहले ही बीत चुकी हैं, केवल सात दिन बचे हुए हैं, जिन पर बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार, बैंक सार्वजनिक छुट्टियों पर बंद रहते हैं, जबकि कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं. पूरे देश में केवल राजपत्रित अवकाश बैंकों द्वारा देखे जाते हैं.

Bank holidays in May 2021 : मई महीने का आज 10वां दिन है. इस महीने का 21 दिन और बाकी बचा हुआ है. इन्हीं 21 दिनों के दौरान आज से ठीक तीसरे दिन ईद-उल-फितर यानी ईद का त्योहार है. इस त्योहार के अवसर पर देश के सरकारी संस्थान समेत तमाम सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक भी बंद रहेंगे. इतना ही नहीं, मई महीने में बाकी के 21 दिनों के दौरान कुल सात दिन देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी अवकाशों की सूची के अनुसार, बैंकों को कुल 12 दिनों के लिए बंद रहना था. चूंकि कुछ छुट्टियां पहले ही बीत चुकी हैं, केवल सात दिन बचे हुए हैं, जिन पर बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार, बैंक सार्वजनिक छुट्टियों पर बंद रहते हैं, जबकि कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं. पूरे देश में केवल राजपत्रित अवकाश बैंकों द्वारा देखे जाते हैं.

अखिल भारतीय छुट्टियों में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती (2 अक्टूबर), क्रिसमस दिवस (25 दिसंबर) शामिल हैं. दिवाली, क्रिसमस, ईद, गुरु नानक जयंती, गुड फ्राइडे, इत्यादि जैसे त्यौहार पर भी बैंक की छुट्टियां होती हैं. राष्ट्रीय अवकाश के अलावा, निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के दोनों बैंक प्रत्येक महीने के दूसरे व चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहते हैं. याद रखें कि बैंकिंग गतिविधियाँ विभिन्न राज्यों में एक दूसरे से भिन्न हो सकती हैं. कुछ मामलों में बैंक की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में भिन्न होती हैं, क्योंकि बैंक सभी राज्यों में सभी अवसरों का निरीक्षण नहीं करते हैं.

मई के महीने में अपने संबंधित बैंकों की शाखा जाने की योजना बनाने वाले बैंक ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक की छुट्टियों के अनुसार अपनी विजिट की योजना बनाएं. जब बैंक शाखाएं इन दिनों बंद रहेंगी, तब मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह काम करते रहेंगे. ग्राहक ऑनलाइन मोड के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं.

बाकी के 21 दिनों में किन अवसरों पर बंद रहेंगे बैंक

  • 13 मई : ईद-उल-फितर

  • 14 मई : भगवान श्री परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया

  • 16 मई : रविवार का साप्ताहिक अवकाश

  • 22 मई : चौथा शनिवार

  • 23 मई : रविवार का अवकाश

  • 26 मई : बुद्ध पूर्णिमा

  • 30 मई : रविवार का साप्ताहिक अवकाश

Also Read: अनियंत्रित शुगर और लंबे समय तक आईसीयू में रहने से म्यूकोरमाइकोसिस का खतरा, ICMR ने जारी की एडवाइजरी

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें