14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव से पहले पालघर में वैन से 3.70 करोड़ रुपये कैश बरामद, 2 गिरफ्तार

Maharashtra Election: अधिकारी ने बताया कि वैन में सवार लोग कैश ले जाने से संबंधित आवश्यक वैध दस्तावेज दिखानें में विफल रहे.

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के बीच पालघर जिले में एक वैन से 3.70 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है. एक अधिकारी ने शनिवार 9 नवंबर को इसकी जानकारी दी. 

पुलिस इंस्पेक्टर दत्ता किंद्रे ने बताया कि समुद्र के तटीय जिले पालघर के वाडा में शुक्रवार 8 नवंबर को यह कैश बरामद की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस के सतर्कता और उड़न दस्ते को इस बात की जानकारी मिली थी कि पालघर जिले से एक वैन में नकदी ले जाई जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने वैन को रोका और जांच करने पर वैन में से 3 करोड़ 70 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई.’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वैन में सवार लोगों सेजब कैश ले जाने से संबंधित आवश्यक वैध यानी सही दस्तावेज मांगे गए तो वे दिखानें में विफल रहे. पुलिस इंस्पेक्टर दत्ता किंद्रे के अनुसार वैन में सवार लोगों ने पुलिस को बताया कि यह कैश नवी मुंबई स्थित एक कंपनी से पालघर के विक्रमगढ़ ले जाई जा रही थी. दत्ता किंद्रे  ने कहा कि नकदी जब्त कर ली गई है औ इस मामले की जांच के लिए आयकर विभाग और निर्वाचन अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. वैन में मौजूद 2 लोगों को पालघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: 7 दिन के अंदर करो डोनाल्ड ट्रंप की हत्या, जानिए किसने बनाया प्लान?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें