22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल की सियासी पिच पर डायलॉग की डिलीवरी, दिलीप घोष का नारा- ‘बदला होबे, बदलाव होबे’

बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. बीजेपी ने ‘मिशन बंगाल’ की तैयारी तेज कर दी है. एक दिन पहले गुरुवार को डायमंड हार्बर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद बंगाल की सियासत में उबाल आ गया है. घटना के बाद गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट मांगी है. इन सबके बीच बीजेपी नेता सायंतन बसु ने टीएमसी पर बड़ा बयान दे डाला है.

बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. बीजेपी ने मिशन बंगाल की तैयारी तेज कर दी है. एक दिन पहले गुरुवार को डायमंड हार्बर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद बंगाल की सियासत में उबाल आ गया है. घटना के बाद गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट मांगी है. इन सबके बीच बीजेपी नेता सायंतन बसु ने टीएमसी पर बड़ा बयान दे डाला है.

Also Read: बंगाल में परिवर्तन हो गया है, तृणमूल का गुंडाराज ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा, ममता के भतीजे के गढ़ में गरजे भाजपा के जेपी नड्डा
अभी तो शुरूआत हुई है- सायंतन बसु

बंगाल की सियासी पिच पर डायलॉग्स की डिलीवरी जारी है. बीजेपी नेता और बंगाल महासचिव सायंतन बसु ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमले को लेकर ममता सरकार को घेरा. बयान दिया है कि अगर एक को मारोगे तो हम चार मारेंगे. उनका बयान टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के दिल्ली आवास के बाहर पोती गई कालिख के बाद आया. बीजेपी नेता सायंतन बसु का कहना है अभी तो शुरुआत हुई है.

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी पीछे नहीं

सायंतन बसु के बयान के बाद बीजेपी के बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष ने पोस्टर से बदले की बात कही है. दिलीप घोष ने फेसबुक पोस्ट में ममता सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा बदला होबे, बदलाव होबे (बदलाव करेंगे और बदला भी लेंगे). बड़ी बात यह है कि बंगाल चुनाव के पहले बीजेपी और टीएमसी के बीच राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है. दोनों ही पार्टियों के समर्थक आपस में कई बार भिड़ चुके हैं.

Also Read: ममता बनर्जी सरकार के 10 वर्ष के शासन पर तृणमूल कांग्रेस ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड
बंगाल की लड़ाई और दिल्ली में प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में टीएमसी-बीजेपी की लड़ाई का असर दिल्ली में दिखने लगा है. सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के आवास के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन किया है. उनके घर के बाहर कालिख पोत दी. वहीं, बंगाल के गवर्नर जगदीप धनकड़ की मानें तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के वक्त सुरक्षा के इंतजाम काफी कम थे.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें