15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Bharat Bandh LIVE: गुजरात में बंद का दिखा असर, जयपुर और जोधपुर में भी पसरा रहा सन्नाटा, पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

Bharat Bandh LIVE Latest Updates: SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

लाइव अपडेट

गुजरात के आदिवासी और दलित बहुल इलाकों में दिखा भारत बंद का असर

भारत बंद का असर देश के कई हिस्सों में दिखा. गुजरात के कई जगहों पर इसका खासा असर दिखा. बंद के दौरान गुजरात में प्रदर्शनकारियों ने एक मालगाड़ी और सड़कें अवरुद्ध कर दीं. गुजरात के छोटा उदयपुर, नर्मदा, सुरेंद्रनगर, साबरकांठा और अरावली जैसे जिलों के आदिवासी और दलित समुदाय बहुल इलाकों में बंद का असर काफी दिखा. यहां बाजार बंद रहे. सुरेंद्रनगर जिले के वाधवन तालुका में प्रदर्शनकारियों ने मालगाड़ी रोक दी और नारेबाजी की. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची. भिलोदा और शामलाजी के मुख्य बाजारों में दुकानें बंद रहीं.

विपक्ष भ्रम पैदा कर रहा है- केंद्रीयमंत्री

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कहते हैं, "कैबिनेट बैठक के बाद केंद्र ने स्पष्ट किया कि एससी और एसटी में कोई क्रीमी लेयर नहीं होगी. हालांकि, विपक्ष न्यायपालिका प्रणाली और पीएम मोदी के बारे में भ्रम और अफवाहें पैदा करना चाहता है.''

चंद्रशेखर ने की लाठीचार्ज की निंदा

भारत बंद के दौरान कुछ जगहों अशांति फैलने के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. वहीं इस मामले पर नगीना के सांसद चंद्रशेखर ने कहा, "सरकार हमारे शांतिपूर्वक संवैधानिक आंदोलन को रोक नही पा रही है तो अब हमारे बहुजन समाज को लाठी से पीट कर आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है. मैं इस लाठीचार्ज की घोर निन्दा करता हूं. ना हम, ना हमारा समाज, सरकार की इस लाठी को भूलेगा नही, समय आने पर सूद समेत वोट की चोट से जवाब देगा.

कानून तोड़ने के कारण करना पड़ा लाठीचार्ज

पटना के डिप्टी एसपी अशोक कुमार सिंह कहते हैं, "यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन नहीं था, उन्होंने कानून-व्यवस्था अपने हाथ में ले ली. आम लोग यात्रा नहीं कर सकते थे और हमने उन्हें (आंदोलनकारियों) समझाने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं माने समझे। हमें उन्हें पीछे हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा."

पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ एक दिवसीय भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने पटना में लाठीचार्ज किया.

जयंत चौधरी बोलें - कानून मंत्री ने संसद में किया था स्पष्ट

एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज देशव्यापी भारत बंद को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह चौधरी का कहना है, ''सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी, जिसके बाद कानून मंत्री ने भी संसद में इसे स्पष्ट किया. कैबिनेट ने भी स्पष्ट किया है इसकी राय है, तो अब कुछ भी नहीं बचा है.

RSS ने निभाई फुट डालो राज करो की नीति- कांग्रेस नेता

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले को लेकर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के 'भारत बंद' पर महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक और कांग्रेस के एससी विभाग के पूर्व अध्यक्ष नितिन राउत कहते हैं, "जब संविधान में बदलाव की भाषा बोली जा रही है देश में जब केंद्र सरकार, बीजेपी और आरएसएस ने एससी-एसटी समुदाय के लिए 'फूट डालो और राज करो' की भूमिका निभाई है...यह आरएसएस का छिपा हुआ एजेंडा था और यह सरकार उस एजेंडे को सामने लाने का प्रयास कर रही है ये भारत बंद इसलिए बुलाया गया है क्योंकि पीएम खुद को ओबीसी कहते हैं लेकिन मुझे लगता है कि वो ओबीसी नहीं हैं, वो सच में ओबीसी होते तो इस तरह की कार्रवाई नहीं होती लेकिन भारत के लोगों को एहसास हो गया है कि उनके दिल में क्या है, इसलिए देश भर में लाखों लोग आज भारत बंद के तहत सड़कों पर उतरेंगे, इस फैसले का विरोध करेंगे और राष्ट्रपति से इस फैसले को खारिज करने का आग्रह करेंगे सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तत्काल अध्यादेश के माध्यम से रोका जाना चाहिए या संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, इस पर चर्चा की जानी चाहिए और इसे रोका जाना चाहिए. यह मामला कांग्रेस या किसी एक पार्टी से संबंधित नहीं है. 10 साल में पहली बार बीजेपी और मोदी सरकार बैकफुट पर हैं. चाहे वक्फ बोर्ड अधिनियम हो, कृषि कानून हो या यूपीएससी लेटरल एंट्री हो. विपक्ष मजबूत है, राहुल गांधी इस पर बोल रहे हैं, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस पर बोल रहे हैं और सरकार पर दबाव है."

चंद्रशेखर ने कहा- फुट डालो राज करो की साजिश नहीं होने देंगे कामयाब

नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ आज का ये जनआंदोलन केन्द्र व राज्य सरकारों के लिये स्पष्ट सन्देश है कि अब बहुजन समाज ‘फूट डालो राज करो’ की साजिश को कामयाब नहीं होने देगा. एक तरफ SC-ST में क्रीमीलेयर खोजते हो दूसरी तरफ हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में हमारे जजों को गायब कर देते हों, NFS बताकर आरक्षित वर्ग की सीटें खाली छोड़ देते हो, एकल पद बताकर आरक्षण खत्म कर देते हो और अब हमें आपस में लड़ाने की साजिश भी करते हो. कान खोलकर सुन लो आरक्षण और संविधान विरोधियों धन-धरती और राजपाट में संख्याबल के आधार पर जो हमारा हक बैठता है, अब वो देना ही होगा, मैंने संसद में ललकारा था आज समाज सड़कों पर ललकार रहा है. बहुत हुआ, अब बहुजनों के अधिकारों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी तरह का हमला हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. मैं राज्य सरकारों से भी कहना चाहता हूं कि आज बहुजन समाज अपने अधिकारों के लिये मजबूर होकर सड़कों पर आया है, तो राज्य सरकारें भी कानून व्यवस्था मजबूत कर, शांतिपूर्वक आंदोलन में मदद करें, कोई भी सरकार अगर हमारे साथ साजिश करेगी तो उसको भविष्य में अपनी कुर्सी गवानी पड़ेगी मेरे यह शब्द याद रखना.

जय भीम, जय भारत, जय मंडल, जय जोहर, जय संविधान.”

अजमेर में बंद सभी दुकाने

जोधपुर में दिखा भारत बंद का असर

आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर प्रदर्शन

भारत बंद के समर्थकों ने आरा रेलवे स्टेशन पर चक्का जाम किया. इसके साथ ही मैसूर रानी कमलापति सहरसा ट्रेन को रोककर प्रदर्शन कर रहे हैं.

बिहार में प्रदर्शन जारी

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज भारत बंद के पक्ष में प्रदर्शन किया.

BSP ने किया भारत बंद का समर्थन

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखती हैं, “ बीएसपी का भारत बंद को समर्थन, क्योंकि भाजपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के आरक्षण विरोधी षडयंत्र एवं इसे निष्प्रभावी बनाकर अन्ततः खत्म करने की मिलीभगत के कारण 1 अगस्त 2024 को SC/ST के उपवर्गीकरण व इनमें क्रीमीलेयर सम्बंधी मा. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध इनमें रोष व आक्रोश.”

समाजवादी पार्टी ने भारत बंद का किया समर्थन

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भारत बंद का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखते हैं, “आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है. ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के ख़िलाफ़ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा. शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करनेवालों की मंशा सही होगी. सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा. जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं.”

दिल्ली में भारत बंद का खास असर नहीं

दिल्ली में भारत बंद का कोई खास असर नहीं दिखेगा। दिल्ली के व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों के प्रमुख संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के अनुसार, राजधानी के सभी 700 बाजार खुले रहेंगे। CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, खारी बावली, नया बाजार, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, करोल बाग, कमला नगर, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर समेत 100 से अधिक बाजारों के एसोसिएशनों से बातचीत की गई है। सभी ने स्पष्ट किया कि 21 अगस्त को होने वाले भारत बंद के संबंध में किसी भी व्यापारी संगठन से संपर्क नहीं किया गया है और न ही समर्थन मांगा गया है। इसलिए दिल्ली के सभी बाजार पूरी तरह खुले रहेंगे। साथ ही, सभी 56 औद्योगिक क्षेत्र भी सामान्य रूप से कार्य करेंगे।

रामगढ़ में दिखा भारत बंद का असर

भारत बंद का असर रामगढ़ में व्यापक रूप से देखा जा रहा है. नेशनल हाईवे 33 रांची-पटना मुख्य मार्ग जाम कर दिया है. भारत बंद के समर्थक सड़क पर लेटकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Bharat Bandh: प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को किया अवरुद्ध

SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित और बहुजन संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है।

जानें किन राज्यों में दिख सकता है Bharat Bandh का असर?

भारत बंद का असर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में ज्यादा दिख सकता है. भारत बंद का सबसे ज्यादा असर राजस्थान में दिखाई देने की उम्मीद की जा रही है.

जानें भारत बंद के दौरान क्या बंद रहेगा क्या खुला रहेगा?

भारत बंद के दौरान देश में क्या-क्या बंद रहेगा और क्या-क्या खुला रहेगा. इसे लेकर किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है. लेकिन भारत बंद के दौरान कई जगहों पर सार्वजनिक परिवहन सेवा प्रभावित हो सकती है. हालांकि एंबुलेंस, हॉस्पिटल सहित इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी. इसके साथ ही सरकारी कार्यालय, बैंक, पेट्रोल पंप, स्कूल और कॉलेज में सामान्य रूप से काम-काज होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत बंद के आह्वान के बावजूद सार्वजनिक परिवहन के साथ ही रेल सेवाएं चालू रहेंगी.

किन पार्टियों ने किया भारत बंद का समर्थन

BSP, RJD ने आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद का समर्थन किया है. इसके साथ ही चिराग पासवान की पार्टी ने भी भारत बंद को समर्थन दिया है. भीम आर्मी चीफ और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी इंस बंद का सपोर्ट किया है.

राजस्थान में स्कूल बंद (Bharat Bandh)

भारत बंद के ऐलान को देखते हुए आज राजस्थान में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

Bharat Bandh LIVE: सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति (SC) और जनजाति (ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर दिए गए फैसले के विरोध में आज कई सामाजिक संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) और आरजेडी जैसी राजनीतिक दलों ने भी भारत बंद का समर्थन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें