Rahul Gandhi, Bharat Joro Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज समापन हो रहा है. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में राहुल गांधी की रैली हो रही है. इस मौके पर विपक्ष के कई नेता मौजूद है. साफ है कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता फिर से कायम करने की कवायद में लगे है. समापन समारोह के लिए कांग्रेस ने 20 से ज्यादा विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है. वहीं, यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी सांसद राहुल गांधी को बधाई दी
#WATCH | Congress president Mallikarjun Kharge greets party MP Rahul Gandhi at the concluding event of Bharat Jodo Yatra in Srinagar, J&K. The event is ongoing here amid heavy snowfall. pic.twitter.com/SnN4bnItn2
— ANI (@ANI) January 30, 2023
यात्रा में बहुत कुछ सीखा हूं: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में राहुल गांधी ने कहा कि अपनी इस यात्रा से मैंने बहुत कुछ सीखा है. एक दिन मुझे बहुत दर्द हो रहा था. मैंने सोचा कि मुझे 6-7 घंटे और चलना होगा और यह मुश्किल होगा. लेकिन एक युवती दौड़ती हुई मेरे पास आई और बोली कि उसने मेरे लिए कुछ लिखा है. उसने मुझे गले लगाया और भाग गई मैंने इसे पढ़ना शुरू किया. राहुल ने कहा कि उसने लिखा था मैं देख सकती हूं कि आपके घुटने में दर्द हो रहा है क्योंकि जब आप उस पैर पर दबाव डालते हैं, तो यह आपके चेहरे पर दिखता है. मैं आपके साथ नहीं चल सकती लेकिन मैं दिल से आपके साथ चल रही हूं. क्योंकि मुझे पता है कि आप चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर ने उन्हें ग्रेनेड नहीं प्यार दिया है.
She wrote, "I can see your knee is hurting because when you put pressure on that leg, it shows on your face. I can't walk with you but I'm walking beside you from my heart because I know you're walking for me & my future. Right at that moment,my pain vanished," Rahul Gandhi (2/2) pic.twitter.com/VT7foOUZ3r
— ANI (@ANI) January 30, 2023
राहुल, तुम अपने घर आ गए हो- महबूबा: पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने शेर ए कश्मीर स्टेडियम से कहा कि राहुल तुमने कहा था कि तुम कश्मीर में अपने घर आ गए हो. महबूबा ने कहा कि यह तुम्हारा घर है. मुझे उम्मीद है कि गोडसे की विचारधारा ने जम्मू-कश्मीर से जो छीन लिया, वह इस देश से वापस मिल जाएगा. गांधी जी ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में आशा की किरण देख सकते हैं. आज देश राहुल गांधी में आशा की किरण देख सकता है.
Rahul, you said you've come to Kashmir your home. It's your home. I hope what the Godse ideology snatched from J&K, from this nation will be restored. Gandhi ji said he can see a ray of hope in J&K. Today, nation can see a ray of hope in Rahul Gandhi: Mehbooba Mufti, in Srinagar pic.twitter.com/OpYIIqQGcg
— ANI (@ANI) January 30, 2023
भारत जोड़ो यात्रा सफल रही- उमर: जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बेहद सफल यात्रा रही है. उन्होंने कहा कि देश को इसकी जरूरत थी. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह साबित हो गया है कि ऐसे लोग हैं जो बीजेपी को पसंद करते हैं और ऐसे लोग हैं जो बीजेपी को छोड़कर एक नई सरकार चाहते हैं, जो सद्भाव चाहते हैं और एक-दूसरे के साथ शांति और प्यार से रहना चाहते हैं. कुछ ऐसा जो बीजेपी नहीं दे सकती.
It has been a very successful yatra. Nation needed this. It has proven that there are people who like BJP & there are people who want a new Govt except BJP, who want harmony&want to live in peace&love with each other -something which the BJP can't give: Omar Abdullah, in Srinagar pic.twitter.com/hrRULCofII
— ANI (@ANI) January 30, 2023
परिवार कर रहा है इंतजार- प्रियंका: समापन समारोह में बोलते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि जब मेरा भाई कश्मीर आ रहा था, तो उसने मेरी मां और मुझे एक संदेश भेजा. उसने कहा कि उसे घर जाने का एक अनूठा एहसास है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य उनका इंतजार कर रहे हैं. वे आते हैं और आंखों में आंसू लिए उन्हें गले लगाते हैं और उनका दर्द और भावनाएं उनके अपने दिल में प्रवेश कर रही हैं.
When my brother was coming to Kashmir, he sent a message to my mother & me.He said he has a unique feeling of going home. He said his family members are waiting for him. They come & hug him with tears in their eyes and their pain & emotions are entering his own heart: Priyanka GV pic.twitter.com/C3DCrtdrTW
— ANI (@ANI) January 30, 2023