16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी, सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

मल्लिकार्जुन खरगे ने 27 जनवरी को शाह को लिखे पत्र में कहा, भारत जोड़ो यात्रा में हर दिन बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. आयोजकों के लिए यह बता पाना मुश्किल है कि कितनी संख्या में लोग हिस्सा ले सकते हैं, क्योंकि लोग स्वतः इस यात्रा से जुड़ रहे हैं. समारोह में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद कर रहे हैं.

राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा से शुरू हो गयी है. इस यात्रा में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल हुईं. इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और इसके समापन समारोह के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के वास्ते संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें. राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा रोके जाने के एक दिन बाद खरगे ने यह पत्र लिखा है. मालूम हो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि पुलिस के सुरक्षा इंतजाम ध्वस्त हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा से जुड़े लोगों की सलाह पर शुक्रवार की पदयात्रा रद्द कर दी.

भारत जोड़ो यात्रा में बड़ी संख्या में लोग हो रहे शामिल, बढ़ायी जाए सुरक्षा : खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने 27 जनवरी को शाह को लिखे पत्र में कहा, भारत जोड़ो यात्रा में हर दिन बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. आयोजकों के लिए यह बता पाना मुश्किल है कि कितनी संख्या में लोग हिस्सा ले सकते हैं, क्योंकि लोग स्वतः इस यात्रा से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, हम अगले दो दिनों (28 और 29 जनवरी) की यात्रा और 30 जनवरी के (समापन) समारोह में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद कर रहे हैं. कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कई राजनीतिक दलों के नेता 30 जनवरी के समापन समारोह में शामिल होंगे.

खरगे ने शाह से उचित सुरक्षा देने की मांग की

कांग्रेस अध्यक्ष ने अमित शाह से आग्रह किया कि वह कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और इसके समापन समारोह के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के वास्ते संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें.

Also Read: Bharat Jodo Yatra: जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक? कांग्रेस-भाजपा के बीच दंगल

राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को प्रशासन ने किया खारिज

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में सुरक्षा में चूक के दावों के बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा कि योजना से अधिक लोगों की भीड़ के कारण सुरक्षा संसाधनों पर दबाव हो सकता है, जिसके कारण इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमी का आभास हुआ हो. प्रशासन ने यह भी कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्था की गई है क्योंकि सरकार “सुरक्षा चिंताओं के प्रति पूरी तरह से सचेत है.

भाजपा ने कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस सुरक्षा प्रबंध ध्वस्त हो जाने के आरोपों को अनर्गल करार दिया और दावा किया कि यात्रा को सुर्खियों में बनाए रखने के लिए वह ओछी और घटिया राजनीति कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि सुरक्षा की दृष्टि से वहां कोई कमी नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें