राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में जारी है. आज पदयात्रा अपंतिपोरा, पुलवामा से शुरू हुई. जिसमें राहुल गांधी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक नजर आये. यात्रा में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुईं. हालांकि जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर 27 जनवरी को पदयात्रा रोक दी गयी थी. अब इस मामले में भाजपा और कांग्रेस पार्टी आमने-सामने आ गयी हैं. दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे रही हैं.
राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को प्रशासन ने किया खारिज
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ में सुरक्षा में चूक के दावों के बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा कि योजना से अधिक लोगों की भीड़ के कारण सुरक्षा संसाधनों पर दबाव हो सकता है, जिसके कारण इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमी का आभास हुआ हो. प्रशासन ने यह भी कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्था की गई है क्योंकि सरकार “सुरक्षा चिंताओं के प्रति पूरी तरह से सचेत है.
राहुल गांधी ने सुरक्षा चूक का मुद्दा उठाया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया, जिसके बाद अपने सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर उन्होंने आज की यात्रा रद्द कर दी. उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को इस यात्रा तथा इससे जुड़े कार्यक्रमों में ऐसा नहीं होना चाहिए. कांग्रेस नेता ने जम्मू क्षेत्र के बनिहाल से यात्रा की शुरुआत की और एक बुलेटप्रूफ वाहन में जवाहर सुरंग पार करके घाटी के काजीगुंड इलाके में दाखिल हुए, लेकिन इसके बाद 500 मीटर भी नहीं चल सके. उनसे उनके सुरक्षाकर्मियों ने यात्रा रोकने के लिए कहा, क्योंकि भारी भीड़ को संभालने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे.
#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra resumes from Awantipora, Jammu & Kashmir. PDP chief Mehbooba Mufti joins Rahul Gandhi in the yatra.
(Video: AICC) pic.twitter.com/l3fLfIoTu5
— ANI (@ANI) January 28, 2023
खरगे ने शाह से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का आग्रह किया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और इसके समापन समारोह के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के वास्ते संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें.
यात्रा को सुर्खियों में बनाए रखने के लिए ‘ओछी’ राजनीति कर रहे हैं राहुल: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस सुरक्षा प्रबंध ध्वस्त हो जाने के आरोपों को अनर्गल करार दिया और दावा किया कि यात्रा को सुर्खियों में बनाए रखने के लिए वह ओछी और घटिया राजनीति कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि सुरक्षा की दृष्टि से वहां कोई कमी नहीं थी.