23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी को बड़ा झटका, कई नेता हुए AAP में शामिल

Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव से पूर्व बीजेपी, कांग्रेस सहित बीएसपी के कई कार्यकर्ता और नेताओं से आम आदमी पार्टी का दामन थामा है.

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कांग्रेस और बीएसपी को बड़ा झटका लगा है. तीनों राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के मौजूदगी में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरीक गिल, नई दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष त्रिलोचन टंडन, अमन गिल और सुखविंदर सिंह को टोपी पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पार्टी कारीले में बीएसपी और बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करवाया.

कांग्रेस और बीएसपी के कई नेता हुए शामिल

आज संजय सिंह के मौजूदगी में कांग्रेस, बीजेपी और बीएसपी के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. संजय सिंह ने कहा कि आज विकासपुरी से तीन बार विधायक रहे महेंद्र यादव ने आज कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी जॉइन किया है. वहीं कोंडली विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी के कई कार्यकर्ता भी आप में शामिल हुए हैं. इसके अलावा करावल नगर के बीजेपी मंडल मंत्री नवीन कुमार सहित बीजेपी के कई कार्यकर्ता भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.इसके अलावा विकासपुरी के पार्षद सतपाल सोलंकी और पूर्व पार्षद शकुंतला सिंह ने आप में शामिल होने की घोषणा की. साथ ही कोंडली के भाईचारा कमेटी के सदस्य भी बड़ी संख्या में पार्टी में शामिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें.. दिल्ली में AAP का इस सीट पर नही खुला है आजतक खाता

यह भी पढ़ें.. दिल्ली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का है इरादा तो पहले पढ़ लें खबर, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें