लाइव अपडेट
लोजपा संस्थापक के घर- परिवार तक के लोग हार गये
राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जमुई से सांसद हैं. प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज समस्तीपुर से सांसद है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के हाल ही में निधन के कारण संवेदना की लहर की बात की जा रही थी. इसके बाद भी चिराग पासवान के बहनोई मृनाल पासवान उर्फ धनंजय राजापाकर सीट तीसरे नंबर पर रहे. उनको मात्र 24689 वोट मिले. कांग्रेस की प्रतिमा कुमारी 55299 वोट पाकर जीत गयीं. पारिवारिक सीट रोसड़ा से रामविलास पासवान के भतीजे एवं पूर्व सांसद (स्व.रामचंद्र पासवान) के पुत्र और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रिंसराज के भाई किशन राज भी बुरी तरह हार गये. वह मात्र 22995 वोट लाये.
BJP की प्रचंड जीत पर शाह ने नड्डा को दी बधाई
बिहार विधानसभा सहित कई राज्यों में मिली भाजपा की जीत को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. बता दें कि आज दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर जीत का जश्न मनाया जाएगा. इ
दीपावली के बाद सीएम पद की शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार
बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही. यह तय है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. उनका शपथ ग्रहण कब होगा ये तो तय नहीं है लेकिन जदयू नेता केसी त्यागी ने बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार दिवाली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.बता दें कि नीतीश कुमार अब जब शपथ लेंगे, तो बतौर मुख्यमंत्री वो सातवीं बार पद संभालेंगे. इधर बिहार में लगातार एनडीए में जश्न का माहौल है. पटना में जदयू और भाजपा के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, तो वहीं दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में शाम को पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी हो रही है.
मांझी बोले- अपने चिराग से भस्म हो गए हैं
जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान के बयान पर प्रतिक्रिया दी. कहा कि जिस डाल पर बैठें और उसी डाल को काट दें तो हश्र क्या होता है... ठीक उसी प्रकार से चिराग साहब ने जिस फोल्ड में रहे उसे ही हराने और बर्बाद करने का काम किया. निश्चित तौर पर डाल तो कटी है लेकिन उसके साथ वो भी गिरे हैं और अपने चिराग से भस्म हो गए हैं:
बिहार में विधानसभा में इस बार दिखेंगे 66 नये चेहरे
बिहार विधानसभा के चुनाव में 66 उम्मीदवार ऐसे रहे, जो पहली बार चुनाव मैंदान में उतरे और जीत हासिल की. इनमें सबसे अधिक राजद के तीस विधायक हैं. भाजपा ने इस बार के चुनाव में करीब 25 फीसदी युवा और पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया था, जिसमें से 15 उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे. 25 में 15 यानी 60 फीसदी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. जदयू के पांच नये उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे. जबकि, भाकपा माले के आठ, हम के चार और कांग्रेस के तीन नये चेहरे जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं.
गिरिराज सिंह बोले -खिसियाने बिल्ली खंबा नोचे...
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि कहावत है-खिसियाने बिल्ली खंबा नोचे... न तो कांग्रेस अपनी सीटें बचा पाई न RJD. जनता ने इन्हें नकार दिया ये इन्हें स्वीकारना चाहिए. जनता ने नीतीश कुमार को नहीं उन्हें (तेजस्वी) थका दिया. उऩ्होंने दोहराया कि एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही हैं औऱ वही मुख्यमंत्री बनेंगे.
NDA को तो नहीं पर JDU को 'डेंट' हमारा लक्ष्य था
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद एएनआई से बात करते हुए चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला बोला. कहा कि NDA को तो नहीं पर JDU को 'डेंट' करना जरूर हमारा लक्ष्य था और उस लक्ष्य पर मैंने मज़बूती से काम किया है. इसका नुकसान भाजपा को नहीं हो इस पर भी मैंने निरंतर काम किया. जो हमारा लक्ष्य था कि भाजपा को ज्यादा सीटों पर जीत मिले और JDU को नुकसान हो वो हमने हासिल किया है. साथ ही कहा कि जो लोग आज की तारीख में सत्ता में है, भ्रष्टाचार कहां हुआ कितना हुआ उसको उजागर करने की जिम्मेदारी उनके ऊपर है... ये मैंने स्पष्ट किया हुआ है कि अगर नीतीश कुमार जी प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो उसका समर्थन LJP नहीं करेगी,
Bihar Election 2020 Latest Updates: हार के बाद भी खुश हैं चिराग, बोले- NDA को तो नहीं पर JDU को 'डेंट' हमारा लक्ष्य था, जो हुआ
निर्दलीय प्रत्याशी ने 581 वोट से RJD को दिया झटका
निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह ने चकाई विस निर्वाचन क्षेत्र से राजद की प्रत्याशी सावित्री देवी को 581 वोटों से हराया. ये एक मात्र प्रत्याशी हैं जिन्होंने निर्दलीय जीत दर्ज की है.
हार के बाद भी खुश हैं चिराग
बिहार चुनाव परिणाम पर बोले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा उनकी पार्टी का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. कहा कि कई सीटों पर लोजपा दो नंबर पर रही, लोजपा में अपना जनाधार खड़ा किया है. साथ ही ऐलान किया कि 2025 के लिए लोजपा मजबूती के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि जितना हो सका उतना करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हमे करीब 25 लाख वोट मिले हैं जो यह बताता है कि हमारी नीतियों को बिहार की जनता ने पसंद किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें लोगों ने पिच्छलग्गू और न जाने क्या क्या कहा लेकिन अकेले लड़ने का हौसला नही कर सके. उन्होंने कहा कि जदयू को 43 सीटों पर जीत पीएम मोदी के नाम पर मिली है.
BJP की जीत पर गिरिराज सिंह ने शेयर किया मीम
बिहार चुनाव में एनडीए में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर से चुटकुले अंदाज में भाजपा की जीत औऱ राजद की हार को लेकर एक मीम शेयर किया है. उऩ्होंने एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव क्रिकेट खेलते दिखाई पड़ रहे हैं.
इसमें पीएम मोदी को धौनी के स्टाइल में तेजस्वी यादव को रन आउट होते दिखाया गया है. गिरिराज सिंह ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए कैप्शन दिया है- 'गुड वन'.
Tweet
ओवैसी और उपेंद्र कुशावाहा ने महागठबंधन के सपने किये चूर- चूर
ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट (जीडीएसएफ) ने सात सीट जीतकर अपनी दमदार उपस्थित दर्ज करायी है. हालांकि छह दल वाले इस फ्रंट के नेता और सीएम पद के चेहरा उपेंद्र कुशवाहा खुद कोई कमाल नहीं कर सके. उनकी पार्टी रालोसपा सभी सीट हार गयी है़ रालोसपा पिछली बार एनडीए के साथ 23 सीटों लड़ी थी और दो सीटों पर जीत मिली थी. कुल मतदान का 2.56 फीसदी वोट हासिल किये थे. इस बार 104 सीटों पर लड़ी, सीट ही नहीं हारी बल्कि कुल 1.77 फीसदी ही वोट हासिल कर सही. हालांकि जीडीएसएफ कई सीटों पर महागठबंधन का गणित बिगाड़कर उसे सत्ता से अलग करने में जरूर कामयाब रहा है़ सीमांचल क्षेत्र में यादव-मुस्लिम और यूपी से सटे जिलों में दलित वोटों में सेंध लगायी है़ बसपा ने दो सीट और एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत हासिल की है.
LJP से लड़े BJP के बागियों को नहीं मिली ठौर
बिहार चुनाव में भाजपा के 22 बागी लोजपा के टिकट पर मैदान में थे. भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के लोजपा में आकर सिंबल लेने की घटना चुनाव में काफी सूर्खी बटोरी थी. पर, इन बागियों से भी लोजपा का भला नहीं हो सका. एक भी सीट पर ये बागी लोजपा को सीट दिलाने में सफल नहीं हो सके. जदयू के बागी और पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा भी लोजपा के टिकट से लड़े और हार गये. इन 22 बागियों में से 21 जदयू के खिलाफ उतरे थे. वहीं एक उम्मीदवार बनियापुर से वीआईपी के खिलाफ था.
महज 12 वोटों से jDU उम्मीदवार ने RJD को हराया
बिहार चुनाव में मुकाबला काफी टक्कर का देखने को मिला. बिहार चुनाव में कई ऐसी सीटें रहीं, जहां मुकाबला न सिर्फ दिलचस्प था, बल्कि काफी करीबी रहा. जनता दल यूनाइटेड ने हिलसा विधानसभा सीट से महज 12 वोटों से जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, जदयू ने हिलसा विधानसभा सीट से राजद को महज 12 वोटों से हराया है. जदयू के कृष्णमुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को 61,848 वोट मिले, जबकि राजद उम्मीदवार आत्री मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव को 61,836 वोट मिले। यानी इन दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत-हार का फासला सिर्फ 12 वोट का ही रहा.
Pm modi News: पीएम मोदी की रैलियों वाले क्षेत्रों में मिली जीती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बार चार दिनों में 12 अलग-अलग स्थानों पर जनसभा को संबोधित किया. पहले चरण में वो सासाराम, गया और भागलपुर में आयोजित सभा को संबोधित किया था. इसमें सासाराम और भागलुपर की सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. प्रधानमंत्री की दूसरी सभा दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना शहर में आयोजित की गयी थी. दरभंगा की सभा का असर यह हुआ कि केवटी जैसी महत्वपूर्ण सीट पर भाजपा के मुरारी मोहन झा पहली बार चुनाव में उम्मीदवार बनाये गये थे, वो जीतने में सफल रहे. उन्होंने राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को पांच हजार से अधिक मतों से पराजित किया.
NDA के प्रदर्शन पर क्या बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है. मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे.
उन्होंने कहा, बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है.आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है. रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है.
बिहार के मतदाताओं को एनडीए पर भरोसा
बिहार की जनता ने एकबार फिर से एनडीए की सरकार पर भरोसा जताया है. 10 नवंबर की सुबह 8 बजे से शुरू हुई काउंटिंग का परिणाम बुधवार की रात करीब 3 बजे साफ हुआ. इसके बाद एनडीए बहुमत के जादुई संख्या 122 को पार कर गया.
रात दो बजे तक 238 सीटों के रिजल्ट
एनडीए की 123 सीटों पर जीत (बीजेपी-74, हम-4, जेडीयू-41, वीआईपी-4)
महागठबंधन की 110 सीटों पर जीत (राजद- 75, लेफ्ट पार्टी-16, कांग्रेस-19)
एआइएमआइएम-5, बसपा-1, निर्दलीय-1
रात 1.00 बजे तक के चुनाव परिणाम
बिहार में 229 सीटों पर परिणाम घोषित
एनडीए की 116 सीटों पर जीत (बीजेपी-68, जेडीयू-40, वीआईपी-4, हम-4)
महागठबंधन की 105 सीटों पर जीत (राजद-71, कांग्रेस-18, लेफ्ट-16)
एआइएमआइएम-5, बीएसपी-1, लोजपा-1, निर्दलीय-1
बिहार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि आज का दिन ऐतिहासिक है. एनडीए ने बिहार की जनता का भरोसा फिर से जीता है. बिहार की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकार किया है. साथ ही विपक्षी पार्टियों से हार में संयम बरतने की अपील की है.
रात 12.00 बजे तक के चुनाव परिणाम
243 में से 203 सीटों के परिणाम घोषित
एनडीए की 102 सीट पर जीत (बीजेपी-60, जेडीयू-34, वीआईपी-4, हम-4)
महागठबंधन की 93 सीट पर जीत (राजद-64, कांग्रेस-16, लेफ्ट-13)
एआइएमआइएम-5, बीएसपी-1 और निर्दलीय-1
Tweet
जीत के बाद मां के घर पहुंचे तेजप्रताप
हसनपुर से जीत दर्ज करने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बुधवार की रात करीब 12 बजे पटना पहुंचे. इस दौरान वो मां राबड़ी देवी से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे.
रिजल्ट को लेकर बीजेपी का राजद पर तंज
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने चुनाव परिणामों पर खुशी जाहिर की. साथ ही रिजल्ट पर हंगामा करने के लिए राजद पर तंज कसा है. संजय जायसवाल ने कहा ‘खिसियानी बिल्ली खंभा ही नोचती है.’
243 में से 183 सीटों के परिणाम घोषित
बिहार की 243 में से 183 सीटों का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसमें एनडीए को 90 और महागठबंधन को 86 सीटों पर जीत मिली है. जबकि, एआइएमआइएम ने 4, बसपा ने 1 और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार को मिली है.
Tweet
जमुई सीट से श्रेयसी सिंह की जीत
जमुई विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह ने जीत दर्ज की है.
पुष्पम प्रिया चौधरी के अजीब आरोप
प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी ने वोटिंग में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक पार्टी के लोगों ने भी प्लूरल्स को वोटि दिया लेकिन वो नहीं मिला.
राजद ने किया 119 सीट जीतने का दावा
RJD का दावा- 119 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके हैं. रिटर्निंग ऑफिसर ने बधाई तो दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे हैं, कह रहे हैं कि आप हार गए है.
Tweet
Bihar Result: CM नीतीश से मिलने पहुंचे सुशील मोदी
बिहार में सियासी गतिविधियां तेज हो गई है. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. उनके साथ बिहार प्रबारी भूपेंद्र यादव भी हैं. जानकारी के मुताबिक सुशील मोदी आगे की रणनीति को लेकर नीतीश कुमार से चर्चा करेंगे.
RJD News: तेजस्वी की बहन ने BJP पर साधा निशाना
लालू यादव (Lalu yadav) की बेटी राज लक्ष्मी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह प्रकृति का नियम है कि शाम होते ही कमल मुरझा जाता है और लालटेन उजाला करती है. सकारात्मक रहें, हम जीतेंगे.
NDA और महागठबंधन में मुकाबला हुआ टाइट
चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी ने 6, आरजेडी ने 2, जदयू ने 2, कांग्रेस ने 1, विकासशील इंसान पार्टी ने 2, AIMIM ने 1 सीट पर जीत दर्ज़ की है. वहीं 123 सीटों पर एनडीए जबकि 112 सीटों पर महागठबंधन आगे है. 5 सीटों पर AIMIM, 1 सीट पर बसपा, 2 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं.
Bihar Chunav ke Natije : EXIT POLL सही हुआ तो तेजस्वी बिहार के सबसे युवा CM होंगे, देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड इनके नाम
पटना में JDU कार्यालय में जश्न, देखें वीडियो
Tweet
सीएम योगी बोले- 'मोदी है तो मुमकिन है'
बिहार विधानसभा सहित अऩ्य राज्यों में हुए उपचनाव के परिणाम अभी नहीं आए हैं लेकिन भाजपा को हर जग बढ़त है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार के अंदर सभी कयासों को पूरी तरीके से दूर करते हुए आज के परिणाम ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि 'मोदी है तो मुमकिन है. कहा कि बीजेपी ने आज पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा जी के नेतृत्व में पूरे देश के अंदर जो प्रदर्शन किया है मैं इसके लिए पीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं. Bihar Election Result 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये Prabhat Khabar पर.
RJD ने की कार्यकर्ताओं से अपील
राजद ने ट्वीट किया- हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है. देर रात तक गणना होगी. महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है. बिहार ने बदलाव कर दिया है. सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें.
NDA 129 सीटों पर आगे
दरभंगा ग्रामीण से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार ललित कुमार यादव 2141 वोटों से जीते. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, NDA 129 सीटों पर आगे जिसमें BJP-73, JDU-49, VIP-5 और HAM 2 सीटों पर आगे हैं. महागठबंधन 103 सीटों पर आगे जिसमें RJD-64, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 18 सीटों पर आगे है. वहीं BSP-2, AIMIM-4, LJP-1 और 4 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं.
Anant Singh News: बाहुबली अनंत सिंह जीते
पटना के मोकामा सीट से राजद उम्मीदवार बाहुबली अनंत सिंह जीत गए हैं. वह शुरूआत से ही आगे चल रहे थे. उन्होंने जदयू के राजीव लोचन नारायण सिंह को हराया है.बता दें कि अनंत सिंह फिलहाल पटना के बेउर जेल में बंद हैं लेकिन उनके घर पर आज भव्य जश्न की तैयारी है.
एक चौथाई मतों की गिनती में ही NDA को मिला मैजिक नंबर
बिहार में मतों की गिनती जारी है. हर घंटे हालात बदल रहे हैं. शुरुआत रुजान में बढ़त बनाने वाली राजद अब पिछड़ गई है. अभी 30 फीसदी के करीब ही मतों की गिनती हुई है एऩडीए 122 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाएं हुए हैं. इसमें भी 75 से ज्यादा सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. वहीं बात अगर महागठबंधन की करें तो उशने बी 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. दिलचस्प तथ्य यह है कि ऐसे कई सारे सीट है जहां मतों का हजार से भी कम का है. राजद नेता बार बार कह रहे हैं कि जीत उनकी ही होगी.
पलट सकता है बिहार का सियासी समीकरण
19 सीटों का रिजल्ट घोषित हो चुका है, इसमें 14 एनडीए के खाते में और 5 आरजेडी के पास गए हैं. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी हार गए हैं जबकि रमई राम भी बोचंहा में संकट में हैं.
RJD पिछड़ा, BJP को फायदा, JDU का घाटा
चुनाव आयोग के मुताबिक 243 सीटों पर में से 129 सीटों पर NDA आगे है. इसमें BJP-74 और JDU-49 सीट जबकि, विकासशील इंसान पार्टी 6 सीट पर आगे है. महागठबंधन 102 सीटों पर आगे है जिसमें राजद 65 कांग्रेस 19 और लेफ्ट 18 सीटों पर आगे हैं.
55 सीटों पर 1000 वोटों से भी कम का अंतर
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बिहार विधानसभा के 55 सीटों पर 1000 वोटों से भी कम का अंतर है. अभी यह कहना मुश्किल है कि बिहार की सत्ता में नीतीश कुमार फिर से वापस आएंगे या तेजस्वी का तेज चलेगा. अभी मात्र 25 फीसदी मतगणना हुई है. बिहार में 100 से भी कम वोटों से आगे (स्रोत: चुनाव आयोग)
1. अलौली: साधना देवी (जेडीयू)- 62
2. अलीनगर: मिश्रीलाल यादव (वीआईपी)- 32
3. अतरी: मनोरमा देवी (जेडीयू)- 80
4. कस्बा: प्रदीप कुमार दास (एलजेपी)- 05
5. तरारी: नरेंद्र कुमार पांडे (निर्दलीय)- 08
अब्दुल बारी सिद्दीकी हारे, रमई राम पिछड़े
दरभंगा जिले की केवटी विधानसभा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां से राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी की हार करीब करीब तय हो गयी है. कई चक्र की गिनती के बाद बीजेपी ने मुरारी मोहन झा काफी आगे निकल गए हैं. वहीं बोचहां सीट से राजद नेता शुरुआत से ही पिछड़े हुए हैं.
RJD का दावा- महागठबंधन की बनेगी सरकार
राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि हम रियल टाइम का अपडेट ले रहे हैं. पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि हमलोगों को उम्मीद है कि 130 से अधिक सीटों पर जीतेंगे. महागठबंधन की सरकार बनना तय है. कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार घबराए नहीं मतगणना केंद्र पर बने रहें. शाम होते होते ही हमारी सरकार बनने जा रही है. अगली बार जीत के साथ हम लौटेंगे.
Bihar result: अब तक 92 लाख मतगणना, देर शाम आएगा रिजल्ट
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच.आर. श्रीनिवासन ने बताया कि करीब 4.10 करोड़ मतदान हुए हैं और अब तक 92 लाख मतगणना हो चुकी है. मतदान केंद्र की संख्या बढ़ने से मतगणना राउंड की संख्या बढ़ी है. औसत 35 राउंड मतगणना होगी, मतगणना देर शाम तक चलेगी.
डबल इंजन के सरकार पर जनता का भरोसा
EC के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, NDA कुल 127 सीटों पर अभी आगे है. जबकि महागठबंधन 105 सीटों पर अभी आगे है. ट्रेंड को देखें तो अब BJP-JDU गठबंधन को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है. बिहार की जनता ने मोदी-नीतीश की डबल इंजन वाली सुशासन वाली सरकार पर भरोसा जताया है. महागठबंधन ने भी 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. यहां दिलचस्प बात यह है कि दोनों गठबंधन के बीच सीटों और वोट मार्जिन का अंतर काफी कम है.
Bihar Chunav Parinam: तेजस्वी की बहन ने कहा- लड़े के बा
चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक 20 फीसदी मतगणना हो चुकी है. और ट्रेंड को देखें तो एनडीए बढ़त की ओर है. महागठबंधन खेमे में अब निराशा है. हालांकि अंतिम चुनाव परिणाम पर उनकी नजरें हैं. उनका कहना है कि तीन बजे तक स्थिति बदल जाएगी. इधर, भाजपा-जदयू समर्थक जश्न मनाने में जुट गए हैं.
Tweet
Bihar Chunav result: समर्थकों में जश्न की लहर
अब तक के रुझानों के आधार पर एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पटना में भाजपा और जदयू कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है. यहां लोग ढोल बजाकर नाच-गा रहे हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं राजद कार्यालय से भीड़ छंटने लगी है.
तेज प्रताप और पप्पू यादव लगातार पीछे
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक के ट्रेंड अगर नतीजे में बदले हैं तो NDA(बीजेपी-जेडीयू गठबंधन) आसानी से सरकार बनाती हुई दिख रही है. इसके लिए उसे किसी के भी सहयोग की जरूरत नहीं होगी. बिहार के चर्चित सीटों में शामिल मधेपुरा से जेडीयू के निखिल मंडल फिलहाल आगे चल रहे हैं. इस सीट से जाप सुप्रीम पप्पू यादव लगातार पीछे चल रहे हैं. Bihar Election Result 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये Prabhat Khabar पर.
राघोपुर विधान सभा क्षेत्र 128: (2 राउंड)
RJD- तेजस्वी यादव-5458
BJP- सतीश कुमार-3904
LJP- राकेश कुमार-1271
1271 वोट से तेजस्वी आगे.
रुझानों में एनडीए की बढ़त जारी
शुरुआती रुझानों में एनडीए की बढ़त जारी है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों एनडीए 97 और महागठबंधन 82 सीट पर है. लोजपा चार सीटों पर आगे है. पटना में भाजपा-जदयू समर्थकों ने जश्न मनाना शुसरू कर दिया है.
बिहार में किसकी बनेगी सरकार, देखिए LIVE
जबरदस्त टक्कर दोनों गठबंधन के बीच
बिहार 243 सीटों पर मतों की गिनती जारी है. सभी सीटों पर आए रूझानों के मुताबिक, अब बीजेपी और जेडीयू का एनडीए आगे चल रहा है. इससे पहले आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन आगे था. करीब दो घंटे की काउंटिंग के बाद अब एनडीए 122 और महागठबंधन 114 सीटों पर आगे है. जबकि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी 5 और अन्य 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
दोनों गठबंधन में जबरदस्त टक्कर
सुबह से ही शुरुआती रुझानों में भाजपा-जदयू गठबंधन और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. दोनों के बीच सीटें का अंतर काफी कम है.
Tweet
Bihar Chunav : अब्दुल बारी सिद्दीकी लगातार पिछड़ रहे हैं
लगातार पिछड़ते चले जा रहे हैं राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी. किसी राउंड में अब तक नहीं बनाई बढ़त. 7वें राउंड की समाप्ति पर बीजेपी 5029 वोट से आगे
Bihar election 2020: मतगणना की तस्वीरें
Bihar election Result 2020 : अभी बहुत शुरुआती रुझान
बिहार विधानसभा (bihar chunav parinam) की सभी 243 सीटों व वाल्मीकिनगर संसदीय उपचुनाव के परिणामों का रुझान आने शुरू हो गये हैं. वास्तविक परिणाम तीन बजे से सामने आने लगेंगे.
194 सीटों का रुझान आया, महागठबंधन 97 पर आगे
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के रिजल्ट आने लगे हैं. शुरुआती रुझान में एनडीए यानी जदयू गठबंधन को 96 और महागठबंधन 97 सीटों पर आगे चल रही है.
अभी तक 28 सीटों के रुझान आये
अभी तक 28 सीटों के रुझान आये हैं जिसमें 14 पर JDU+ और RJD 14 पर आगे चल रहे हैं.
दो नए रुझान आ गए
News18 की मानें तो दो नए रुझान आ गए हैं जिसके बाद JDU+ 2 और RJD+2 पर आगे चल रही है.
हरनौत से जेडीयू के हरिनारायण सिंह आगे
नालंदा स्थित हरनौत से जेडीयू के हरिनारायण सिंह आगे चल रहे हैं. इस इलाके की बात करें तो ये सीएम नीतीश कुमार का गढ़ है.
तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ता को समझाया
तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ बेतूकी बयानबाज़ी ना करने का आदेश दिया.
मतगणना शुरू
बिहार चुनाव के लिए 8 बजे मतगणना शुरू हो चुकी है.
स्ट्रांग रूम खोला गया
पटना: सुबह 8 बजे शुरू होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए अनुग्रह नारायण कॉलेज में स्थापित किया गया स्ट्रांग रूम खोला गया.
सुरक्षा बलों की 19 बटालियनों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया
सभी काउंटिंग सेंटरों में खासतौर से केंद्रीय सुरक्षा बलों की 19 बटालियनों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है. काउंटिंग केंद्रों के 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाने और इसका सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है.
सुरक्षा का दायित्व भी केंद्रीय सुरक्षा बलों को
सभी काउंटिंग सेंटरों के अलावा स्ट्रांग रूम और संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा का दायित्व भी केंद्रीय सुरक्षा बलों को दिया गया है. काउंटिंग के लिए पटना समेत अन्य जिलों में 55 सेंटर में 414 हॉल बनाये गये हैं. इनकी सुरक्षा के लिए खासतौर से व्यवस्था की गयी है.
काउंटिंग सेंटरों की सुरक्षा
काउंटिंग सेंटरों की सुरक्षा के अलावा सभी जिलों में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 74 बटालियन के अलावा बीएमपी और जिला बल की करीब 100 कंपनियां तैनात की गयी हैं.
एनडीए व महागठबंधन ने बहुमत का दावा
एनडीए व महागठबंधन ने बहुमत का दावा किया है. जदयू अध्यक्ष व सीएम के आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक हुई. इसमें एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर बहुमत का दावा किया गया. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव भी पटना पहुंच गये हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि हमारी नजर मतगणना के परिणाम पर है.
नौ बजे से रुझान
बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार की सुबह आठ बजे से होगी. नौ बजे से रुझान आने लगेंगे. मंगलवार को तय हो जायेगा कि नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम बनेंगे या फिर तेजस्वी की होगी ताजपोशी.
पुष्पम प्रिया चौधरी
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में दरभंगा की बिस्फी सीट से प्लूरल्स की उम्मीदवार और पार्टी प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी जीत की उम्मीद लगाए बैठी हैं. तीसरे चरण में पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी दरभंगा में वोट डाला था.
8 बजे से मतगणना शुरु होगी
8 बजे से मतगणना शुरु होगी जिसके बाद 10 -12 बजे के बीच यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर किसने जीत का परचम लहराया है.
46.48 फीसदी बूथों में हुई वृद्धि
कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में सुरक्षित चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने 46.48 फीसदी बूथों में वृद्धि की थी. इस कारण इस बार पहले रुझान से लेकर अंतिम परिणाम आने में देरी होगी. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार सभी मतदान केंद्रों पर 1400 से घटाकर 1000 मतदाता ही जोड़े गए थे. इस कारण मतदान केंद्रों की संख्या जो पहले 72,723 होती थी, इस बार 46.48 फीसदी बढ़कर 1,06,515 हो है.