Bihar Day: बिहार की संस्कृति और वर्त्तमान परिवेश में बिहार में हो रही विकास को केंद्रित कर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत लोकाक्षी केशरी दिव्यांश कुमार केशरी ने गणेश स्तुति से की. राजदूत महामहिम संजय सुधीर जी के संरक्षण और काउंसलर डॉ बालाजी रामास्वामी के निर्देशन में कार्यक्रम को एक भारत श्रेष्ठ भारत का थीम दिया गया था.
कार्यक्रम में दिखाई गई बिहार गौरव गाथा
कार्यक्रम के शुरुआत में वीडियो के माध्यम से बिहार की गौरव गाथा को दिखाई गयी. साथ ही ग्लोबल बिहार फेडरेशन के लोगो के साथ साथ अन्य देशो के बिहार कम्युनिटी के लोगो ने बधाई दी जिसमेआयरलैंड से अभिषके ठाकुर ,अमेरिका के अलोक कुमार ,जापान से विकास रंजन आदि मुख्य थे.
राशिका ओझा ने भरतनाट्यम, तो खुशी केजरीवाल ने भोजपुरी गाने में मचाया धूम
राशिका ओझा ने भरतनाट्यम से तो शिवाली दुबे और प्रशांत कृष्णन ने संगीत से समां बांधा. जबकि प्रियंका प्रसाद, लिपिका बत्तरू, सविता श्रीवास्तव और स्नेहा केशरवानी ने कजरी नृत्य प्रस्तुत किया. खुशी केजरीवाल ने एकल और रूद्र ,मीठी ,दृष्टि ,शिवांश ,दिवित और विराली ने भोजपुरी गाने में ग्रुप डांस करते हुए धूम मचाया. कथक से कुंदन मुखर्जी और टीम ने सब का मन मोह लिया. जॉली प्रकाश ने बिहार पर कविता प्रस्तुत की. बंगाल और ओडिशा के कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से अपनी-अपनी संस्कृति की झलक दिखलाई.
कार्यक्रम में इनकी रही प्रमुख उपस्थिति
कार्यक्रम में अबू धाबी में भारत के अन्य राज्यों के संघठन प्रमुख और गण्यमान्य के साथ साथ अरब नागरिक अहमद अल होसैनी ने दीप प्रज्वलित कर किया. विश्षिट अतिथियों में इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया अबू धाबी के चेयरमैन कृष्णन नारायणन, अबू धाबी मंदिर से प्रणव देशाई ,भारतीय स्टेट बैंक के यूएइ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निलय रंजन सिंह , मारवाड़ी युवा मंच से आनंद गुप्ता ,अबू धाबी इंडियन स्कूल के प्रिंसिपल नीरज भार्गव ,इंडियन पीपल फोरम से डॉ स्वप्निल नागवेकर , इंडियन सोशल & कल्चर सेंटर से प्रदीप कुमार ,इंडियन लेडीज एसोसिएशन से सलोनी सराओगी ,महाराष्ट्र से भूषण चौधरी , ओडिसा से दीपक दास ,बंगाल से प्रदीप सेनशर्मा ,तमिलनाडु से शिवा कुमार,गुजरात से तुषार पटनी ,पंजाब से बलबीर सिंह रन्धावा ने शुभकामना दी.