17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना आउटर रिंग रोड को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, जमीन अधिग्रहण के लिए पैसे खर्च करने को तैयार

Bihar News, Patna Ring Road: बिहार के लिए बहुपयोगी और प्रधानमंत्री पैकेज में शामिल पटना रिंग रोड को बनाने की प्रक्रिया में अब पहले से और तेज होगी. कारण ये कि केंद्र सरकार ने धनराशि देने की बात कही है.

Bihar News, Patna Ring Road: बिहार के लिए बहुपयोगी और प्रधानमंत्री पैकेज में शामिल पटना रिंग रोड को बनाने की प्रक्रिया में अब पहले से और तेज होगी. कारण ये कि केंद्र सरकार ने धनराशि देने की बात कही है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय(NHAI) जमीन अधिग्रहण मद में खर्च होने वाली राशि भी उपलब्ध कराएगा.

आउटर रिंग रोड (रामनगर-कच्ची दरगाह सेक्शन) के लिए 14 किमी हिस्से की सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाना है. इसपर आठ सौ से एक हजार करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है जिसे केंद्र सरकार वहन करेगी. एचटी की खबर के मुताबिक, बिहार पथ परिवहन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि केंद्र सरकार जमीन अधिग्रहण का 800 से एक हजार करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही है. जमीन की किसानों और दूसरे एजेंसियों से खरीद होनी है. अधिकारी के मुताबिक, जिन जमीनों की खरीद होनी है वो ग्रीनफिल्ड एरिया है. ऐसे में किसानों को जमीन अधिग्रहण एक्ट के तहत विश्वास में लेना जरूरी है.

केंद्र और राज्य में फंसा था पेच 

पटना आउटर रिंग रोड मामले में केंद्र सरकार का यह बड़ा फैसला माना जा रहा है. 130 किमी रिंग रोड का ये प्रोजेक्ट करीब 15000 करोड़ का है. इसके खर्च को लेकर पथ निर्माण विभाग और केंद्र सरकार के बीच पेच फंसा था. तय प्रावधान के तहत पटना रिंग रोड के जमीन अधिग्रहण मद की राशि राज्य सरकार को खर्च करनी थी. वहीं पथ निर्माण विभाग का कहना था कि यह प्रोजेक्ट भारतमाला प्रोजेक्ट का हिस्सा है, इसलिए एनएचएआई को ही इसके लिए जमीन अधिग्रहण की राशि देनी चाहिए.

आखिरकार कई स्तर पर हुई चर्चा के बाद इसपर सहमति बन गयी कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ही 14 किमी लंबे इस स्ट्रेच के लिए जमीन अधिग्रहण की राशि भी उपलब्ध कराएगा. खर्च से जुड़ा यह पेच सुलझ जाने के बाद अब रिंग रोड के हिस्से का काम भी आगे बढ़ेगा. इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी प्रक्रिया में है.

Patna Ring Road: कैसा होगा पटना आउटर रिंग रोड

करीब 130 किमी की लंबाई में बनने वाली इस सड़क से पटना, वैशाली और सारण जिलों को जोड़ते हुए पटना महानगर के बड़े भूभाग को एक दूसरे से कनेक्टिविटी मिल पायेगी. सड़क कुछ जगहों पर फोर लेन और कुछ जगहों पर सिक्स लेन बनेगी. रिंग रोड बनने के बाद प्रदेश के पश्चिमी या उत्तरी भाग में जाने के लिए वाहनों के शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी. रिंग रोड बन जाने के बाद पटना शहर का विस्तार गंगा नदी के उत्तर और गंडक नदी की दोनों तरफ होने की संभावना भी बढेगी.

ऐसे बनेगा रिंग रोड

पटना रिंग रोड की शुरुआत बिहटा (कन्हौली) से होगी. बिहटा से यह सड़क कुम्हरार और मसौढ़ी के बीच बेलदारीचक तक जायेगी. बिहटा -सरमेरा पथ के इस भाग से एक नयी सड़क कच्ची दरगाह तक जायेगी. कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक गंगा नदी पर बन रहा पुल इसका हिस्सा होगा. बिदुपुर में हाजीपुर शहर से पांच किमी उत्तर यह सड़क दिघवारा की ओर मुड़ जायेगी. दिघवारा में गंगा नदी पर पुल बनेगा जो दानापुर के शेरपुर के बीच होगा. शेरपुर से एक सड़क बिहटा को जोड़ेगी.

Also Read: Trains New Time Table: पटना से चलने वाली संपूर्ण क्रांति और राजधानी सहित कई ट्रेनों का बदला समय, जानिए कब है आपकी गाड़ी

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें