Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के समाप्त होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह से फेल रही है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस की यह यात्रा राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित थी. लेकिन, मैं कह सकता हूं यह यात्रा पूरी तरह से असफल रही है.
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राजनितिक उद्देश्य ये प्रेरित भारत जोड़ो यात्रा केरल से शुरू हुई, जहां कांग्रेस के नेता यात्रा के सहभागी बने. इस दौरान इन्होंने सड़क पर बीफ पार्टी की थी, फिर पादरी जॉर्ज पुनिया यात्रा के सहभागी बने, जिन्होंने कहा था कि वे भारत की धरती को अपवित्र मानते हैं. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, तमिलनाडु में राहुल गांधी एसपी उदय कुमार से मिले, जो तमिल पृथकता का बयान तक दे चुके हैं. फिर तमिलनाडु में कमल हसन को इंटरव्यू देते हैं, जहां राहुल गांधी कहते हैं Nation with a confuse. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी की इस यात्रा के दौरान सेना के सम्मान और वीरता पर सवाल उठाए गए. पाकिस्तान में घुसकर जो सर्जिकल स्ट्राइक की गई, उसपर सवाल उठाए गए. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह पूरी यात्रा विवादों से भरी रही. जैसे-जैसे यह यात्रा राज्य दर राज्य जैसे आगे बढ़ती रही, वैसे-वैसे इसमें नए विवाद जुड़ते रहे.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा ने कहा कि आज जहां कांग्रेस की यह भारत जोड़ो यात्रा समाप्त हुई वह कभी हिंसा, आतंकवाद का प्रतिक माना जाता था और कश्मीर की यह हालात कांग्रेस सरकार के दौरान हुई थी. उन्होंने कहा कि कश्मीर के एकीकरण के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. यह वही कश्मीर है, जहां 1988 से 1998 के दौर में वहां के राज्यपाल तक तिरंगा झंडा नहीं फहरा सकते थे. आज अगर राहुल गांधी कश्मीर में झंडा फहराने में सफल हो रहे हैं, तो सिर्फ इसलिए क्योंकि हमारे संयोजक ने अपने प्राण त्यागे और हमारे प्रधानमंत्री ने अगस्त 2019 में कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया.
बीजेपी-आरएसएस पर राहुल गांधी की ओर लगातार किए जा रहे हमले पर बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले अपनी पार्टी के एजेंडे का समझ लें, उसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे को समझने का प्रयास करेंगे तो बेहतर होगा. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी जिस तरह से काम कर रही है, इसके बारे में हमें ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है.