त्रिपुरा की सियासी जमीन अब तपने लगी है, दरअसल यहांं 16 फरवरी को आगामी विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसके मद्देनजर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं गुरुवार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस और लेफ्ट बीच हुए गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा की ये गठबंधन अवसरवादी है वैचारिक नहीं.
जेपी नड्डा ने कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन पर कहा कि, ये पार्टियां कुर्सी के लिए साथ तो आ जाते हैं मगर ये नहीं समझते की मतदाता उनसे नहीं जुड़ेंगे. मतदाता गणित से नहीं बल्कि रसायन विज्ञान से काम करते हैं.
#TripuraElection | Alliance(Congress-Left)is opportunistic¬ ideological. They come together for chair but don't understand that voters won't connect to them just because they're connecting with each other.Voters don't function through Maths but Chemistry: BJP chief in Agartala pic.twitter.com/MkaAjVqeTX
— ANI (@ANI) February 9, 2023
वहीं बीजेपी के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज त्रिपुरा में अपनी पार्टी की ओर से अपना संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, जब कोई दूसरी पार्टी अपना मेनिफेस्टो जारी करती है तो लोगों में इसको लेकर कोई रुचि नहीं रहती है मगर लोगों के बीजेपी के संकल्प पत्र का इन्तजार रहता है. क्योंकि सब जानते हैं कि बीजेपी अपने संकल्प पत्र को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहती है. इस दौरान नड्डा ने कहा कि पांच साल पहले उनकी पार्टी ने राज्य की जनता से जो वादे किए थे उनको पूरा कर दिया है.
उन्होंने कहा कि हमने मकान बनाने की बात कही थी, हमने 3 लाख माकन बना के दिए हैं. अब लोग कहते हैं कि हमारी जिंदगी बदल गई, अब हम पक्के मकान में रहते हैं. बीजेपी चीफ ने कहा कि क्या 70 साल में आपने कभी सुना कि कोई पार्टी अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आती है, लेकिन बीजेपी अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आई. लेकिन जब बीजेपी नेता सामने आता है तो अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आता है और आगे का रोडमैप बताता है.
जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने त्रिपुरा में ब्रू-रियांग समुदायों के अधिकारों का अच्छी तरह से ख्याल रखा है. इसके अलावा बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से राज्य की प्रति व्यक्ति आय पहले की तुलना में अधिक हो गई है.