Gujarat Election 2022 : गुजरात में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. जहां कांग्रेस की ओर से पहली सुची जारी की गयी है. वहीं उम्मीदवारों को लेकर भाजपा में माथापच्ची जारी है. इस बीच खबर है कि मौजूदा सांसदों और विधायकों के रिश्तेदारों को भाजपा चुनावी मैदान में नहीं उतारेगी. इस खबर के सामने आने के बाद अब भाजपा के उम्मीदवारों की सूची का इंतजार सब कर रहे हैं, जो जल्द जारी होने वाली है.
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के प्रमुख सी. आर. पाटिल का बयान सामने आया है. उनकी ओर से बताया गया है कि हमारी पार्टी भाजपा ने अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मौजूदा सांसदों और विधायकों के रिश्तेदारों को टिकट नहीं देने का निर्णय लिया है. पाटिल का यह बयान भरूच से सांसद मनसुख वसावा द्वारा अपनी बेटी के लिए विधानसभा टिकट की मांग के बाद सामने आया है. भाजपा के कुछ अन्य सांसदों और विधायकों ने भी ऐसी ही मांग की है.
भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख सी. आर. पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने मौजूदा सांसदों और विधायकों के रिश्तेदारों को टिकट नहीं देने का फैसला किया है. यहां चर्चा कर दें कि सत्तारूढ़ दल भाजपा वर्तमान में 182 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों के पैनल का चयन करने में व्यस्त है. केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह गुरुवार से भाजपा की राज्य चुनाव समिति की बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं. भाजपा सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आयी है उसके अनुसार राज्य चुनाव समिति के अंतिम दिन शनिवार को समिति ने 77 सीटों के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा की.
Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात से सोनिया और राहुल ने क्यों बनाई दूरी? क्या कांग्रेस ने स्वीकार कर ली हार!
गौर हो कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होना है जबकि शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आठ दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी. इस बार कांग्रेस और भाजपा के अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) भी चुनावी रण में नजर आ रही है.
भाषा इनपुट के साथ