Tripura Assembly Election 2023 : आगामी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों को तय कर रही है. ऐसे में आगामी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक यहां पार्टी मुख्यालय में आरंभ हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस बैठक में मौजूद हैं. उनके अलावा भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी की सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद हैं. बैठक में भाजपा की त्रिपुरा इकाई के कोर समूह के सदस्य भी शामिल हैं.
Delhi | Prime Minister Narendra Modi arrives at the BJP headquarters for the Central Election Committee (CEC) meeting to finalise the tickets for the upcoming Tripura Assembly Polls. pic.twitter.com/o8DKhxFJaD
— ANI (@ANI) January 27, 2023
नड्डा, शाह, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी महेश शर्मा सहित अन्य नेताओं ने देर रात तक की थी बैठक
इससे पहले, बृहस्पतिवार को उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए नड्डा, शाह, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी महेश शर्मा और राज्यसभा सदस्य बिप्लब देब सहित अन्य नेताओं ने देर रात तक एक बैठक की थी. पार्टी मुख्यालय में आज चल रही बैठक के बाद त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती है.
Also Read: Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव से पहले बघेल सरकार का बड़ा ऐलान, युवाओं को मासिक भत्ता देने की घोषणा60 सदस्यीय विधानसभा के लिए त्रिपुरा में 16 फरवरी को होना है मतदान
त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होना है. नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है. मतों की गिनती दो मार्च को होगी. भाजपा ने 2018 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 20 साल के शासन को समाप्त करते हुए त्रिपुरा में पहली बार अपनी सरकार बनाई थी. बता दें CPI(M) ने आगामी त्रिपुरा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधायक माणिक सरकार को इस बार टिकट नहीं दिया गया है.
CPI(M) ने आगामी त्रिपुरा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधायक माणिक सरकार को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। pic.twitter.com/ro5hO5NIPi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2023