13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के चयन पर दिल्ली में मंथन, अमित शाह-योगी आदित्यनाथ भी मौजूद

Assembly Elections 2022|BJP|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, वह सशरीर बैठक में भाग नहीं लेंगे.

Assembly Elections 2022|BJP| विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करने से पहले नयी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में अहम बैठक हो रही है. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं पार्टी के अन्य नेता शामिल हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया है कि बुधवार को भाजपा मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक चल रही है. बैठक में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड एवं गोवा के उम्मीदवारों के नाम पर भी मुहर लगेगी. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, वह सशरीर बैठक में भाग नहीं लेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी के इस मीटिंग में शामिल होने की उम्मीद है.

पिछले सप्ताह गुरुवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक (BJP CEC Meeting) हुई थी. इसमें कुछ लोग सशरीर मीटिंग में उपस्थित हुए थे, तो कुछ नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे. इसके बाद इस बैठक में शामिल कई नेता कोरोना (Covid19) से संक्रमित पाये गये थे. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी शामिल हैं. नड्डा अब स्वस्थ हो गये हैं और सोमवार को उन्होंने पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लिया.

Also Read: भाजपा ने की चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा, चुनाव संचालन समिति के नित्यानंद और चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगल पांडेय बनाये गये

ज्ञात हो कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 403 में से 109 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार तय कर लिये हैं. शनिवार को पार्टी ने 107 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें बताया गया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर (शहरी) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा ने प्रयागराज जिला के सिराथु विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची में 20 विधायकों के टिकट काट दिये गये हैं. मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने दो उम्मीदवारों की घोषणा की. इससे पहले भाजपा कोर कमेटी की एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे पर चर्चा की गयी थी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें