नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janta Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर चीन से रुपये लेने का आरोप लगाया है. जेपी नड्डा ने एक के बाद एक, कई ट्वीट कर राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर हमला बोला है. इससे पहले जून में भी नड्डा ने गांधी परिवार की संस्था राजीव गांधी फाउंडेशन पर चीन से फंड लेने का आरोप लगाया था.
अपने ट्वीट में नड्डा ने लिखा, ‘ऐसा तब होता है जब ‘प्रिंस ऑफ इन्कॉम्पिटेंस’ बिना पढ़े कोई लेख साझा करते हैं. आरटीआई को अन्य आरटीआई के विवरणों की जानकारी प्राप्त करने के लिए दायर किया गया था और यह दुर्भावनापूर्ण रूप से आपके द्वारा पारदर्शिता पर किये गये हमले को दर्शाता है. खैर, यह स्वाभाविक है कि आपका करियर केवल फर्जी खबरें फैलाने पर आधारित है.’
जेपी नड्डा ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘आपके परिवार की संदिग्ध विरासत में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष में एक स्थायी स्थिति को लागू करना और फिर पीएमएनआरएफ से आपके परिवार के ट्रस्टों में धन प्राप्त करना शामिल है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘आपने और आपकी मां ने हमारे राष्ट्रीय हित को चोट पहुंचाने के लिए चीनियों से पैसे भी लिए. क्या कोई इससे नीचे गिर सकता है?’
This happens when the ‘Prince of Incompetence’ shares articles without even reading them. The RTI was filed to know details of other RTIs & this is maliciously spun by you as an attack on transparency. Well, it’s natural given how your career is only based on spreading fake news.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 17, 2020
Your family’s dubious legacy includes appropriating a permanent position in PMNRF and then diverting money from PMNRF into your family trusts.
You and your mother also took money from the Chinese to hurt our national interest. Can anyone stoop lower?
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 17, 2020
The entire nation has full faith on the PM and his initiatives. This faith was yet again visible with the massive support for PM CARES.
Being the loser you are, you can only crib and spread fake news while the entire nation has joined hands in the fight against COVID-19.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 17, 2020
Deeply saddened by the demise of Indian classical music legend Sangeet Martand Pandit Jasraj ji. He will remain in our hearts forever through his soulful renditions. I extend my deepest condolences to his family & fans. Om Shanti
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 17, 2020
जेपी नड्डा ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘आपके परिवार की संदिग्ध विरासत में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष में एक स्थायी स्थिति को लागू करना और फिर पीएमएनआरएफ से आपके परिवार के ट्रस्टों में धन प्राप्त करना शामिल है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘आपने और आपकी मां ने हमारे राष्ट्रीय हित को चोट पहुंचाने के लिए चीनियों से पैसे भी लिए. क्या कोई इससे नीचे गिर सकता है?’
Also Read: जेपी नड्डा जल्द बनायेंगे नयी टीम, बीजेपी के इन चेहरों को लेकर लगायी जा रही हैं अटकलें
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने जून में कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस की सरकार में प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड (PMNRF) का पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया गया. संकट में लोगों की मदद करने के लिए बने फंड से पैसे को लूटा गया है. इससे पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया था कि PM CARES में चीनी कंपनियों से दान लिया गया है. इस पैसे का इस्तेमाल भाजपा अपने लिए करेगी. इसलिए पीएम मोदी चीन के खिलाफ कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.
इसके बाद से जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगा दी. बता दें कि वर्ष 1991 में बने राजीव गांधी फाउंडेशन के बोर्ड में दस ट्रस्टी हैं. इसमें तीन ट्रस्टी गांधी परिवार से ही हैं. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इस संस्था की चेयरपर्सन हैं. उनके पुत्र राहुल गांधी और पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस संस्था में ट्रस्टी हैं. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अर्थशास्त्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी इस संस्था के ट्रस्टी हैं. ये वो लोग हैं जो गांधी परिवार के विश्वासपात्र हैं. इस संस्था में बाकी सदस्य भी कांग्रेसी हैं और गांधी परिवार के करीबी हैं.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.