13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 साल में लोकसभा में कई गुना मजबूत हुई बीजेपी, 2 सीट से हुई थी सफर की शुरुआत

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सबसे खास बात की बीजेपी की शुरुआत महज दो सीटों से हुई थी. लेकिन 35 साल के लंबे संघर्ष में बीजेपी ने फर्श से अर्श तक का सफर तय कर लिया है.

राजनीतिक गलियारों में बीजेपी की स्थापना युगांतकारी घटना मानी जाती है. यूं तो इसकी स्थापना 1980 में हुई थी लेकिन इसकी बुनियाद स्वतंत्रता सेनानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में ही भारतीय जनसंघ बनाकर कर दी थी. जनसंघ की तरह बीजेपी की शुरुआत काफी कठिनाइयों वाला रहा. 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में जो आम चुनाव हुए थे उसमें बीजेपी को महज दो सीटें मिली थी.

बीजेपी ने उठाया राम मंदिर का मुद्दा
बीजेपी की स्थापना के बाद अटल बिहारी वाजपेयी इसके पहले अध्यक्ष बने थे. इसके बाद 1986 में अध्यक्ष पद की कमान लालकृष्ण आडवाणी के हाथ में आयी. आडवाणी ने अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा पूरे देश में जोर-शोर से उठाया. साथ ही इसके निर्माण की मांग को लेकर राम जन्मभूमि आंदोलन छेड़ दिया. रथ यात्राएं निकाली गई. बीजेपी ने भगवान राम को सबसे बड़ी चुनावी मुद्दा बना दिया. यहीं मुद्दा बीजेपी के लिए बाद में वरदान साबित हुई. 1989 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 86 सीटों पर जीत दर्ज की. 1991 के चुनाव में बीजेपी देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. बीजेपी ने 120 सीटों पर जीत का परचम लहरा दिया.

हालांकि 2004 में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2009 में फिर भी बीजेपी की हार का सिलसिला जारी रहा. कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए गठबंधन से बीजेपी लीड एनडीए चुनाव हार गयी. इसके बाद साल 2014 के चुनाव में बीजेपी ने गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ा. इसी साल से बीजेपी में मोदी युग की शुरुआत भी मानी जाती है. मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करते हुए बीजेपी ने केंद्र में अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार किया. 282 सीटें जीतकर बीजेपी ने पहली बार केंद्र में अपने दम पर सरकार बनाई. हालांकि सरकार में एनडीए सहयोगियों को भी शामिल किया गया. वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में भी पीएम मोदी का जादू चला और बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की. 

Also Read: INDIA का हो सकता है गाजा जैसा हाल, फारूक अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान

Year Legislature Party leader Seats Contested Seats won Change in seats Percentage of votes Vote swing Outcome Ref.
1984 8th Lok Sabha Lal Krishna Advani 229 2 / 541 2 7.74% Opposition [1][2]
1989 9th Lok Sabha Lal Krishna Advani 225 85 / 545 83 11.36% 3.62% Outside support for NF [3]
1991 10th Lok Sabha Lal Krishna Advani 477 120 / 545 35 20.11% 8.75% Opposition [4]
1996 11th Lok Sabha Atal Bihari Vajpayee 471 161 / 545 41 20.29% 0.18% “Government later opposition” [5]
1998 12th Lok Sabha Atal Bihari Vajpayee 388 182 / 545 21 25.59% 5.30% Government [6]
1999 13th Lok Sabha Atal Bihari Vajpayee 339 182 / 545 23.75% 1.84% Government [7]
2004 14th Lok Sabha Atal Bihari Vajpayee 364 138 / 543 44 22.16% 1.69% Opposition [8]
2009 15th Lok Sabha Lal Krishna Advani 433 116 / 543 22 18.80% 3.36% Opposition [9]
2014 16th Lok Sabha Narendra Modi 425 282 / 543 166 31.34% 12.54% Government [10]
2019 17th Lok Sabha Narendra Modi 437 303 / 543 21 37.46% 6.12% Government [11]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें