जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. पार्टी दफ्तर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूलों की बरसात कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं का गाड़ी के अंदर से ही हाथ हिलाकर अभिनंदन किया. मालूम हो जी20 की सफलता के लिए पीएम मोदी को सम्मानित किया जाएगा. पीएम के स्वागत के लिए दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्यालय में जोरदार तैयारी की गयी थी. कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहले से ही तैयार थे. दरअसल पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे पीएम मोदी
जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी कार्यालय का यह पहला दौरा है. इस शिखर सम्मेलन को एक बेहद सफल कार्यक्रम के रूप में देखा जा रहा है और इसके लिए विश्व के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना भी की है. भाजपा अक्सर अपने राजनीतिक संवाद में मोदी के नेतृत्व की वैश्विक मान्यता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बढ़े हुए कद को प्रमुखता से उठाती रही है. यह एक ऐसा मुद्दा है जो जी20 की बैठक के बाद पार्टी नेताओं की ओर से और भी प्रमुखता से उठाया जा सकता है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP headquarters in Delhi, welcomed by top leaders of the party pic.twitter.com/AGVfIYUgxX
— ANI (@ANI) September 13, 2023
बीजेपी संसदीय बोर्ड ने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए मोदी की प्रशंसा करते हुए प्रस्ताव पारित किया
बीजेपी संसदीय बोर्ड ने जी20 शिखर सम्मेलन की ‘ऐतिहासिक और अभूतपूर्व’ सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए प्रस्ताव पारित किया. प्रस्ताव में कहा गया, जी20 शिखर सम्मेलन भारत की कूटनीति में महत्वपूर्ण अध्याय, वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान को लेकर क्रांतिकारी क्षण. जी20 शिखर सम्मेलन व्यापक मुद्दों चाहे अर्थव्यवस्था हो, भू राजनीति हो, प्रौद्योगिकी हो या अन्य विषय हों, पर दुनिया को साथ लाया.
Also Read: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी के इस मुहिम को सराहा, कहा- ‘हमें भारत को देखकर सीखना चाहिए’
The resolution passed by the Bharatiya Janata Party Parliament Board congratulating PM Modi on the completion of the G20 summit in India states, "The coming generations will remember the 2023 Summit as the one in which the African Union was given full membership of the G 20. This… https://t.co/I0CQ74j77c
— ANI (@ANI) September 13, 2023
आगामी चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर मंथन
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह तथा पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता सीईसी के सदस्य हैं. सीईसी में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव पर फोकस किया गया.
बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है
सीईसी ने पिछले महीने बैठक की थी और मध्य प्रदेश में 39 सीटों और छत्तीसगढ़ के लिए 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. ये ऐसी सीटें थीं जहां भाजपा को पिछले चुनावों में पराजय का सामना करना पड़ा था. अपनी परंपरा से हटते हुए भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से काफी पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जो 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनावों का अंतिम दौर है.