केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को संबोधित किया. अपने संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कम्युनिस्टों ने तीन दशकों तक त्रिपुरा पर शासन किया लेकिन राज्य की समस्याओं का समाधान नहीं किया. वहीं कांग्रेस पर भी उन्होंने तीखा हमला बोला. दोनों पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस देश से दूर हो गई है जबकि कम्युनिस्ट दुनिया से दूर हो गए हैं.
Communists ruled Tripura for 3 decades but didn't solve the state's problems. Congress has waned away from the country while Communists have waned away from the world: Union Home minister Amit Shah in Tripura pic.twitter.com/vmCyTfrfpu
— ANI (@ANI) January 5, 2023
बीजेपी की जमकर सराहना: वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि त्रिपुरा में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने उग्रवाद का सफाया कर पूर्वोत्तर राज्य में चहुंमुखी विकास किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का अपार प्यार और विश्वास स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाएगी.
सभा में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि हमने एनएलएफटी (नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) के साथ शांति वार्ता के माध्यम से उग्रवाद को खत्म किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में आंतरिक रूप से विस्थापित ब्रू समुदाय को फिर से बसाया है. लेकिन अपने तीन दशक के शासन में कम्युनिस्टों ने विकास का कोई काम नहीं किया. त्रिपुरा की समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया.
विकास के लिए जाना जा रहा है त्रिपुरा: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि त्रिपुरा का विकास नहीं हो रहा था. शाह ने कहा, कभी मादक पदार्थों की तस्करी, हिंसा और बड़े पैमाने पर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के लिए त्रिपुरा को जाना जाता था. लेकिन बीजेपी सरकार में प्रदेश का विकास हुआ, जिसके बाद अब त्रिपुरा को विकास, उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे, खेल में उपलब्धियों, बढ़ते निवेश और जैविक खेती के लिए जाना जाता है.
Also Read: Corona Omicron Sub-Variant: भारत में ओमिक्रोन सब वैरिएंट के 11 नये मामले, बढ़ रहा कोरोना का खतरा
मार्च में हो सकता है चुनाव: गौरतलब है कि त्रिपुरा में इस साल मार्च में विधानसभा चुनाव हो सकता है. ऐसे में बीजेपी अभी से ही लोगों को रिझाने में जुट गई है. लोगों तक अपनी पहुंच और बढ़ाने के लिए बीजेपी की ओर से प्रदेश में जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की गई है. जिसका सीधा मकसद है आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाना.
भाषा इनपुट के साथ