17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन का असर, घर पर नमाज पढ़ते दिखे भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन

देश में लॉकडाउन की वजह से मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अपने घरों में ही शुक्रवार की नमाज पढ़ी गयी. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन की एक तस्वीर सामने आयी है, जिसमें वे अपने घर में नमाज पढ़ रहे हैं.

नयी दिल्ली : देश में लॉकडाउन की वजह से मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अपने घरों में ही शुक्रवार की नमाज पढ़ी गयी. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन की एक तस्वीर सामने आयी है, जिसमें वे अपने घर में नमाज पढ़ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को अपने आवास पर नमाज अदा की. इससे पहले, शहनवाज ने लोगों से अपने घरों में ही रहने का अपील किया था. आपको बता दें कि शुक्रवार की नमाज के दिन सभी लोग मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ते हैं, लेकिन इस वक्त पूरे देश में लोग घरों में बंद हैं, जिसकी वजह से लोग अब अपने घरों के अंदर ही नमाज अदा कर रहे हैं.

कई संगठनों ने की थी अपील– इससे पहले, कई मुस्लिम संगठनों ने लोगों से घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील किया था. आज सुबह ही कोरोना वायरस के मद्देनजर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्वीट कर मुसलमानों से कहा है कि जुमे की नमाज मस्जिदों में अदा करने के बजाय अपने अपने घर पर जोहर की नमाज पढ़ने की अपील की है.

साथ ही ट्वीट में कहा कि ग्रुप बनाकर इबादत (प्रार्थना) न करें और न ही घर से बाहर निकलें, अपने-अपने घरों में रहें. कोरोना वायरस से बचने के लिए यह जरूरी

वहीं, दिल्ली के फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मुकर्रम अहमद ने भी देश के तमाम मुसलमानों से अनुरोध किया है कि यह समय की जरूरत है कि लोग मस्जिद के बजाय अपने घरों पर नमाज अदा करें. कोरोना वायरस के लिए किए लॉकडाउन के सलाह का पूरी तरह से पालन करें.

देश में 21 दिन का लॉकडाउन– कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए केन्द्र सरकार ने देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया है. साथ ही किसी को भी बेवजह बाहर घुमने पर प्रतिबंध लागू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें