11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP Meeting: संविधान की हत्या करने वाले कैसे बन गये रक्षक!’, बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में गरजे जेपी नड्डा

BJP Meeting: यूपी में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि देश में करीब 1500 पार्टियां हैं उनमें से अधिकतर परिवारवादी पार्टियां हैं. नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 13 राज्यों में कांग्रेस जीरो पर रही है.

BJP Meeting: यूपी में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई. मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की. जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए उसे परजीवी पार्टी कहा. उन्होंने कहा कि  कांग्रेस जिसके सहारे खड़ी होती है उसी को खत्म करने की कोशिश करती है.  नड्डा ने कहा कि भारत में 1500 छोटे-बड़े राजनीतिक दल हैं. इनमें से किसी में भी आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. इनमें से ज्यादातर परिवारवादी दल हैं और वे अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. सिर्फ बीजेपी ही ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास की तर्ज पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमें आश्वस्त भी रहना है और अपने अंदर आत्ममंथन भी करते रहना है.

‘संविधान की हत्या करने वाले कैसे बन गये रक्षक’- जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि 90 बार कांग्रेस ने चुनी हुई सरकारों को गिराया. बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में 10 साल के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया और वह भी संसद में यह कहकर कि यह अस्थायी है, इसे हटा दिया जाएगा. इस पर विपक्ष लोकतंत्र की दुहाई देने लगे हैं और संविधान के रक्षक बन गए हैं. उन्होंने कहा कि संविधान में लिखा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन आंध्र प्रदेश में इसका उल्लंघन का प्रयास किया गया है.  नड्डा ने कहा कि आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर एक बार नहीं चार बार आरक्षण देने की कोशिश की गई.

सभी 10 सीट जीतने का संकल्प लें बीजेपी कार्यकर्ता- भूपेन्द्र चौधरी
इससे पहले बीजेपी के यूपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करने का संकल्प लेने की अपील की. बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा के एक सदस्य को आपराधिक मामलों में अदालत से सजा सुनाये जाने और नौ सदस्यों के हालिया लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित होने के बाद राज्य की 10 सीट पर उपचुनाव होना है. हालांकि अभी उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है. यूपी के करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मझवां और सीसामऊ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.

Also Read: Assam Flood: बाढ़ से असम में भयंकर तबाही, अब तक 107 लोगों की मौत, 8.4 लाख से ज्यादा प्रभावित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें