BJP: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री की रविवार को होने वाले परिवर्तन रैली रद्द कर दी गयी है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देखते हुए 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा के कारण यह रैली रद्द की गयी है. मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी का प्रचार अभियान जोरों पर हैं. ऐसे में भाजपा प्रधानमंत्री की रैली के जरिए दिल्ली में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में जुटी है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को दिल्ली के लोगों को कई सौगात देने के साथ एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे.
ऐसी संभावना है कि जल्द ही चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकती है. भाजपा, दिल्ली सरकार और केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार, प्रदूषण, सड़क, पानी जैसे मुद्दे को उठाकर उसे घेर रही है. पार्टी को लगता है कि आम आदमी पार्टी के 10 साल के कार्यकाल को लेकर लोगों में पहले के मुकाबले नाराजगी बढ़ी है. ऐसे में इस बार दिल्ली की सत्ता पर पार्टी के काबिज होने की संभावना अधिक है. इसके लिए भाजपा जमीनी स्तर पर अभियान चला रही है और इस बार संघ की ओर से भी व्यापक अभियान चलाया जायेगा. पार्टी का मानना है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में जीत से पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं और पार्टी के पक्ष में सकारात्मक माहौल है.
घोषणा पत्र में पार्टी कर सकती है मुफ्त वादों का ऐलान
आम आदमी पार्टी की ओर से महिला सम्मान योजना के तहत हर महिलाओं को 2100 रुपये देने और बुर्जुगों को मुफ्त इलाज देने की घोषणा की है. पहले से चली आ रही योजनाएं- मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त सफर का सियासी लाभ आप को दो चुनाव में मिल चुका है. आम आदमी पार्टी का मानना है कि महिला सम्मान योजना और बुर्जुगों के लिए संजीवनी योजना चुनाव में गेम चेंजर साबित हो सकती है.आम आदमी पार्टी के मुफ्त वादों की काट के लिए भाजपा, महिलाओं, बुर्जुगों और अन्य वर्ग को साधने के लिए अहम घोषणा कर सकती है. महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने के साथ ही पूर्वांचली वोटरों को साधने के लिए छठ पर्व के दौरान महिलाओं को एक हजार रुपये देने का वादा किया जा सकता है.
इसके अलावा भाजपा दिल्ली के लोगों को यह वादा कर सकती है कि दिल्ली सरकार की पहले से चल रही मुफ्त योजनाओं को बंद नहीं किया जायेगा और इसे बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा. पार्टी लोगों को यह बताने की कोशिश करेगी कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार महिलाओं को सम्मान राशि मुहैया करा रही है. जबकि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने वादा करने के बाद भी इस योजना को लागू नहीं किया है. यही नहीं अगले हफ्ते भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, जबकि कांग्रेस भी दो सूची जारी कर चुकी है. पार्टी आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी उतारेगी ताकि आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं को उनके क्षेत्र में ही सीमित किया जा सके.
ReplyForward |