Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है. हालांकि पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद उसे वापस ले लिया. लिस्ट की खास बात यह थी कि इसमें प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना का नाम नहीं था. कुछ देर बाद पार्टी केवल 15 उम्मीदवारों की सूची फिर जारी की.
पहले जारी लिस्ट में पहले चरण के लिए 15 जबकि दूसरे चरण के लिए 10 तो तीसरे चरण में होने वाली वोटिंग के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं जबकि मतगणना चार अक्टूबर को होगी.
दो सीट से कश्मीरी पंडित चुनावी मैदान में
पूर्व डिप्टी सीएम और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मल सिंह को टिकट नहीं मिला था. उन्होंने 2014 में बिलावर विधानसभा सीट से जीत प्राप्त की थी. बीजेपी ने कश्मीर घाटी की दो सीटों से कश्मीरी पंडित को चुनावी मैदान में उतारा था. शंगस-अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ और हब्बाकदल से अशोक भट्ट को पार्टी ने टिकट दिया गया था. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र राणा को बीजेपी ने टिकट दिया था. वे नागोटा से उम्मीदवार होंगे. देवेंद्र राणा नेशनल कांफ्रेंस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई दिल्ली में
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता पहुंचे थे.