20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir Election 2024: बीजेपी की पहली लिस्ट के बाद मचा हंगामा, रविंदर रैना की केबिन के बाहर प्रदर्शन

Jammu Kashmir Election 2024: क्या बीजेपी नेताओं की नाराजगी की वजह से वापस ली गई लिस्ट? पहले से कितना अलग है जारी की गई नई सूची. जानें यहां

Jammu Kashmir Election 2024: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसे बाद में पार्टी ने वापस ले लिया. इसके कुछ देर के बाद फिर से बीजेपी की ओर से संशोधित लिस्ट जारी की गई. पहले चरण के तहत इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम पार्टी की ओर से जारी किए गए हैं.

सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर है कि बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता पहली लिस्ट में अपने नाम नहीं होने से नाराज थे. इस वजह से बीजेपी को नए सिरे से लिस्ट जारी करनी पड़ी. बीजेपी प्रदेश चीफ रविंदर रैना की केबिन के बाहर टिकट वितरण को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.

बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने क्या कहा

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनावी बिगुल के बीच पार्टी ने चयन प्रक्रिया के बाद अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अपनी पहली सूची में पार्टी ने पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है. पार्टी जल्द ही दूसरी सूची जारी करेगी. हम कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों से भी बात कर रहे हैं.

पहले की लिस्ट में कितने उम्मीदवार का था नाम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रविवार को हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप दिया गया. जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण के लिए बीजेपी ने 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी जिसे बाद में वापस ले लिया गया. जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के तहत 18 सितंबर, दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर जबकि तीसरे व आखिरी चरण के तहत 1 अक्टूबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी.

Read Also : Jammu Kashmir Election: ‘आप’ ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, अरविंद केजरीवाल समेत इन नेताओं के नाम शामिल

किस सीट से कौन बीजेपी का उम्मीदवार

पहले जारी सूची के अनुसार, पाम्पोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा. वहीं अनंतनाग से सैयद वजाहत, इंदरबल से तारिक कीन, डोडा से गजय सिंह राणा को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया. पार्टी ने किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पाडेर-नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबाण से राकेश ठाकुर, बनिहाल से सलीम भट्ट पर विश्वास जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें