22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manipur Violence: ‘बीजेपी चाहती है कि मणिपुर जलता रहे’, खरगे ने पीएम मोदी पर लगाया गंभीर आरोप

Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है. जिरीबाम में 6 लोगों के शव बरामद होने के बाद इंफाल घाटी में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. हिंसा के बाद घाटी में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं.

Manipur Violence: मणिपुर में भड़की हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर में हिंसा को नियंत्रित नहीं करना चाहते हैं. मणिपुर में सालों से हिंसा चल रही है. राहुल गांधी मणिपुर गए और वहां भारत जोड़ो यात्रा की. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी दुनिया भर में घूम रहे हैं. उन्हें देश की चिंता नहीं है, उन्हें सिर्फ चुनाव प्रचार और अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है.

Manipur Violence: खरगे बोले- बीजेपी चाहती है कि मणिपुर जलता रहे

मणिपुर में ताजा हिंसा भड़कने के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी चाहती है कि मणिपुर जलता रहे क्योंकि इससे उनकी घृणास्पद विभाजनकारी राजनीति का मकसद पूरा होता है. खरगे ने कहा कि राज्य के लोग कभी माफ नहीं करेंगे और न ही यह भूलेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए कभी उनके राज्य में कदम नहीं रखा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, नरेंद्र मोदी जी आपकी डबल इंजन सरकारों के शासन में न तो मणिपुर एक है, न ही मणिपुर सुरक्षित है. खरगे ने कहा कि सात नवंबर से अब तक कम से कम 17 लोगों की जान जा चुकी है, संघर्षग्रस्त क्षेत्रों की सूची में नए जिले जुड़ रहे हैं और आग सीमावर्ती पूर्वोत्तर राज्यों तक फैल रही है.

Manipur Violence: खरगे ने कहा, पीएम मोदी को मणिपुर की जनता कभी माफ नहीं करेगी

खरगे ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, आपने मणिपुर को निराश किया है – जो एक खूबसूरत सीमावर्ती राज्य है. भले ही आप भविष्य में मणिपुर का दौरा करें, राज्य के लोग कभी माफ नहीं करेंगे या भूलेंगे नहीं कि आपने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया और उनके कष्टों को दूर करने और समाधान खोजने के लिए कभी उनके राज्य में कदम नहीं रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें