नयी दिल्ली : BJP ने कोरोना वायरस के मद्देनजर पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को घरों में रहने, सामाजिक दूरी बनाने, साफ सफाई एवं स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करने सहित लॉकडाउन के दौरान सभी सुझावों का पालन कर ‘कोविड विरोधी योद्धा’ के रूप में सामने आने को कहा है.
भाजपा के संगठन मंत्री बी एल संतोष ने ट्वीट किया, ‘इस कठिन समय में भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को कोविड-19 विरोधी योद्धा के रूप में बदलने की जरूरत है. सभी पार्टी कार्यकर्ता लॉकडाउन के दौरान सरकार के सभी निर्देशों का पालन करें.’
उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता लॉकडाउन के दौरान घरों में रहें, सामाजिक दूरी बनाएं, साफ सफाई एवं स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करें. संतोष ने कहा कि इस दौरान कार्यकर्ता पुस्तकें पढ़ें, प्रेरक परिचर्चा सुनें, योग और कसरत करें, नये कौशल सीखें.
भाजपा के संगठन मंत्री ने कहा कि इसके अलावा वे स्थानीय प्रशासन और पुलिस के समक्ष स्वयंसेवक के रूप में स्वयं को पेश कर सकते हैं और इसमें केवल स्वस्थ व्यक्ति ही शामिल हों. साथ ही, संतोष ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि ग्रामीण इलाके में लोगों को जागरूक करें. साथ ही, अफवाहों को भी रोकने में कार्यरता मदद करें.
पीएम ने सांसदों और जनप्रतिनिधियों से जमीन पर जाने कहा था– इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में सभी सांसदों और मंत्रियों को संसद सत्र के बाद जमीन पर उतरने के लिए कहा था. पीएम मोदी ने कहा था, आप सभी जनता के जनप्रतिनिधि हैं और आपका फर्ज है कि ऐसी स्थिति में क्षेत्रों में रहे.
एक महीने तक आंदोलन प्रदर्शन स्थगित- पीएम मोदी के आह्वान के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी एक महीने तक पार्टी द्वारा आयोजित होने वाली सभी धरना, आंदोलन और प्रदर्शन को रद्द कर दिया था. साथ ही कहा था कि पार्टी के कौई भी कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे.