Black Fungus Crisis India Corona Pandemic News कोरोना की दूसरी लहर के जारी प्रकोप के बीच अब देशभर में ब्लैक फंगस यानि म्यूकरमाइकोसिस के तेजी से बढ़ रहे मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, देश के कई हिस्सों में ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देशभर में ब्लैक फंगस के अबतक करीब 8848 मामले सामने आ चुके है. गुजरात और महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस नई दशहत के रूप में सामने आया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों में ब्लैक फंगस की दस्तक से और परेशानी बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. इसी के मद्देनजर, हरियाणा और राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है.
सरकार की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, देश के करीब 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा 2281 मामले अकेले गुजरात से हैं. हालांकि, इसके बाद महाराष्ट्र में 2000, आंध्र प्रदेश में 910, मध्य प्रदेश में 720, राजस्थान में 700 और कर्नाटक में 500 मामले सामने आए हैं. ब्लैक फंगस बीमारी मरीजों की आंखों की रोशनी के साथ-साथ जान तक भी ले रही है. ब्लैक फंगस के विकराल रूप को देखते हुए कई राज्यों में इसे महामारी घोषित कर दी गई है. दरअसल, पिछले दिनों केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखकर ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने की मांग की थी, जिसके बाद राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है.
गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. वहीं, दिल्ली में भी ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए केजरीवाल सरकार ने कहा है कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में हालात नहीं सुधरे तो ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया जाएगा. दिल्ली में करीब ब्लैक फंगस के दो सौ मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, गुजरात, पंजाब, तेलंगाना, तमिलनाडु, चंडीगढ़ में ब्लैक फंगस को पहले ही महामारी घोषित किया जा चुका है. अहमदाबाद में तेरह साल के एक बच्चे में ब्लैक फंगस का संक्रमण मिला है और इतनी कम उम्र के बच्चा के इस बीमारी से संक्रमित होने का पहला मामला बताया जा रहा है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस से संक्रमित एक 40 वर्षीय मरीज की मौत हुई है. यहां ब्लैक फंगस से मौत का यह पहला मामला है.
डॉक्टरों के मुताबिक, म्यूकरमाइकिस एक फंगल इन्फेक्शन है और यह उन लोगों पर अटैक करता है, जिनका इम्यून सिस्टम किसी बीमारी या इसके इलाज की वजह से कमजोर हो जाता है. बताया जा रहा है कि ये फंगस हवा में मौजूद होता है और ऐसे लोगों में पहुंचकर उनको संक्रमित कर रहा है. इससे ग्रसित मरीज की आंख और नाक के आसपास दर्द या लालिमा के साथ ही बुखार, सिर दर्द, खांसी, सांस लेने में परेशानी, उल्टी में खून और मेंटल कन्फ्यूजन की शिकायत रहती है. डॉक्टरों के अनुसार, ब्लैक फंगस के लक्षणों को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए. इलाज में देरी होने से मरीज की जान भी जा सकती है.
Upload By Samir