Monday Full of Accidents: देश के लिए आज का दिन हादसों से भरा रहा. आज देश के कई हिस्सों में अलग-अलग घटनाएं दर्ज की गयी. कहीं पर ट्रक के पलटने से लोगों ने जान गंवाई तो कहीं पर क्रेन के हिस्से के टूटने की वजह से भी मौतें हुई. बता दें इन हादसों में कुल 10 लोगों की मौत हुई है. इनमें से दिल्ली से 1, तमिल नाडु से 4 और केरल से 5 मौतें हैं.
तमिलनाडु से एक बेहद ही दर्दनाक घटना की खबर सामने आयी है. दरअसर यह घटना अराकोणम के कीलवीथी की है. बता दें यहां एक मंदिर में त्यौहार मनाने के दौरान क्रेन का हिस्सा टूट कर गिर गया. हिस्सा टूटकर गिरने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि, 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. बता दें अराकोणम मंदिर में यह पारंपरिक त्यौहार हर साल पोंगल के बाद मनाया जाता है. इस त्यौहार में लोग क्रेन से लटकते हैं और देवताओं को माला पहनाते हैं. इस हादसे से जुड़ा बयान पुलिस की तरफ से सामने आये है. इसमें पुलिस ने बताया है कि- मंदिर के पास क्रेन इस्तेमाल करने के लिए इजाजत नहीं ली गयी थी और क्रेन चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है.
केरल के अलप्पुझा जिले में आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि अलप्पुझा के पास अंबालापुझा में यह दुर्घटना उस समय हुई, जब एक कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई. उन्होंने बताया कि हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, ये पांचों लोग तिरुवनंतपुरम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के भोजनालय में संविदा कर्मचारी थे और वे एक शादी समारोह में शामिल होने अलप्पुझा जा रहे थे.
पुलिस के मुताबिक- हादसा देर रात डेढ़ बजे के करीब हुआ. कार में सवार पांचों लोग मारे गए. ट्रक का चालक और खलासी हिरासत में है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार में सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. सूत्रों के अनुसार, पांचों शवों को अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है और उन्हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में ईंटों से लदा एक ट्रक पलट गया और उसके नीचे दबने से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह हादसा कल शाम को B-ब्लॉक में हुआ. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रक सड़क के एक हिस्से के धंसे होने के कारण पलट गया और उसके नीचे तीन लोग दब गए. अधिकारी के मुताबिक, जिस व्यक्ति की मौत हुई है, अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान माया (60) और सुखबीर सिंह (65) के रूप में हुई है. वे दोनों मंगोलपुरी के रहने वाले हैं. अधिकारी के अनुसार, दोनों घायलों का संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर है. (भाषा इनपुट के साथ)