Bomb Threat: जयपुर हवाई अड्डे के अधिकारियों को बम विस्फोट की धमकी वाला एक ईमेल सोमवार को मिला. बम की धमकी के बाद पुलिस और सीआईएसएफ द्वारा जयपुर हवाई अड्डे की गहन जांच की गई. पुलिस ने बताया कि चार दिनों के भीतर यह दूसरी धमकी है. हवाई अड्डा पुलिस थानाधिकारी मोती लाल ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आज हवाई अड्डे के अधिकारियों को बम विस्फोट की धमकी वाला एक ईमेल भेजा गया था. उन्होंने बताया हवाईअड्डे की गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी तरह की धमकी पिछले सप्ताह शुक्रवार को भी दी गयी थी. उन्होंने बताया कि भेजने वाले की पहचान और पता लगाने के लिए जांच चल रही है.
Also Read: पीएम मोदी को चुनाव लड़ने से रोकने वाली याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने पिटीशन को बताया गलत
ईमेल में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का दावा, सुरक्षा बढ़ाई गई
गोवा में प्रशासन सोमवार को उस समय सकते में आ गया जब एक ईमेल में दक्षिण गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे पर बम रखे होने का दावा किया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विमानपत्तन परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हवाई अड्डा निदेशक एस वी टी धनंजय राव ने कहा कि उनके कार्यालय को आज सुबह एक ईमेल मिला जिसमें हवाई अड्डे पर बम रखे होने की बात कही गई. राव ने कहा, अब हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं. हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, वहीं विमान परिचालन अप्रभावित है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोवा पुलिस को हवाई अड्डे के अधिकारियों से इस संबंध में औपचारिक शिकायत मिली थी और बम निरोधक दस्ता इलाके की छानबीन कर रहा है. उन्होंने कहा, हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हम तय प्रोटोकॉल के अनुसार काम कर रहे हैं. हवाई अड्डा निदेशक ने कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ईमेल कहां से भेजा गया था जिसमें देश के अन्य हवाई अड्डों को भी संबोधित किया गया है.
Also Read: ‘ट्रायल कोर्ट में क्यों नहीं दायर की याचिका..’ SC ने पूछा केजरीवाल से सवाल, कल भी जारी रहेगी सुनवाई