Bomb Threat: देश में इन दिनों स्कूलों, अस्पतालों समेत सार्वजनिक भवनों को बम से उड़ाने की खूब धमकी मिल रही है. आये दिन कोई न कोई धमकी भरा ईमेल मिल रहा है. ताजा मामला तेलंगाना का है. दरअसल तेलंगाना में पुलिस को हैदराबाद के बेगमपेट प्रजा भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आते हुए मौके पर पहुंच गई. बम की सूचना मिलने के बाद पुंजागुट्टा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर शोबन बम निरोधक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच कीय हालांकि अभी तक बम या कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है. ऐसे में सवाल उठ रहा है आखिर बार-बार देश के अलग-अलग हिस्सों में बम की अफवाह कौन उड़ा रहा है.
अफवाह निकली दिल्ली से वाराणसी जाने वाली उड़ान में बम होने की सूचना
इससे पहले दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलवार को सुबह वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान में बम होने की धमकी मिली थी. हालांकि बाद में विमान की तलाशी लिए जाने के बाद यह सूचना अफवाह निकली. अधिकारियों ने बताया कि बम होने की धमकी मिलने के बाद प्राधिकारियों ने विमान में सवार चालक दल के सभी कर्मियों एवं 176 यात्रियों को बाहर निकालकर तलाशी अभियान शुरू किया. वहीं अफवाह के बाद इंडिगो की ओर से बताया गया कि यात्रियों को एक अन्य विमान से वाराणसी ले जाए जाने की व्यवस्था की गई.
विमान के शौचालय में लिखी मिली बम की सूचना
घटना को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाराणसी जाने वाली इंडिगो विमान के एक शौचालय में एक कागज मिला था. जिसपर लिखा था कि साढ़े पांच बजे बम. जिसके बाद विमानन कंपनी हरकत में आते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी. साथ ही पूरे विमान की तलाशी ली गई. लेकिन तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. बम होने की धमकी महज अफवाह निकली. अधिकारियों ने बताया कि जब इंडिगो विमान की उड़ान संख्या 6ई2211 को रवाना करने की तैयारी की जा रही थी तभी विमान चालक को एक शौचालय में कागज का एक टुकड़ा मिला जिस पर बम होने की धमकी लिखी थी.
पहले भी बम होने की सूचना निकल चुकी है अफवाह
यह कोई पहला मौका नहीं है जब बम होने की सूचना मिली हो और वो सूचना अफवाह निकला हो. इससे पहले दिल्ली डीपीएस स्कूल समेत 150 से ज्यादा स्कूलों में बम होने की सूचना मिली थी. हालांकि पुलिस की जांच में न बम बरामद हुआ और न ही कोई संदिग्ध वस्तु. वहीं दिल्ली के चाचा नेहरु अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन जांच में धमकी महज अफवाह निकली.
Also Read: PM मोदी ने झामुमो-कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- झारखंड की चर्चा आज नोटों के पहाड़ की वजह से हो रही