लाइव अपडेट
धरती से 3.3 किमी गहरा था भूकंप का केंद्र
Tweet
EarthQuake In Delhi-NCR
दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग द्वारा जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के रोहतक से 16 किमी दूर भूकंप का केंद्र था और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 की आंकी गई है.
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का अब से कुछ देर पहले निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे और कुछ समय से अस्पताल में भरती थे. वे वर्ष 2000 से 2003 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे थे.
चीन के खिलाफ लामबंद हुए दुनिया के ये चार बड़े देश
कोरोना वायरस की महामारी में चीन की भूमिका को लेकर पहले ही कई देश अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग कर चुके हैं. अब हॉन्ग कॉन्ग में नया सुरक्षा कानून लाने की चीन की कोशिश के खिलाफ कई देश एकजुट हो गए हैं.गुरुवार को यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर चीन की आलोचना की और कहा कि हॉन्ग कॉन्ग में नया सुरक्षा कानून 1984 के ब्रिटेन-चीन के समझौते का उल्लंघन है और इससे उसकी आजादी पर खतरा पैदा होता है.
कोरोना संकट में देश में कितने लोग हुए बेरोजगार? वित्त मंत्रालय ने श्रम मंत्रालय से पूछा
कोरोना संकट काल में देश में कितने लोग बेरोजगार हो गए और कितने लोगों की सैलरी कट गयी इस बाबत वित्त मंत्रालय ने श्रम मंत्रालय से डेटा मांगा है. वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी एएनआई ने दी है.
Tweet
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की बैठक जारी
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन4.0 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक चल रही है. अमित शाह ने गुरुवार को सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्रियों की राय से पीएम मोदी को अवगत कराया जा रहा है.
संसद भवन तक पहुंचा कोरोना
संसद में तैनात राज्य सभा सचिवालय का अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके बाद संसद भवन की दो मंजिलें सील कर दी गई हैं.
15 दिन और आगे बढ़े लॉकडाउन
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर लॉकडाउन को 15 दिन और आगे बढ़ाने का आग्रह किया है. हालांकि लॉकडाउन में अधिक रियायत देने की भी मांग इसमें शामिल है. उन्होंने गोवा में कोरोना मामलों का हवाला दिया है.
Tweet
सोशल मीडिया पर सरकारी लगाम लगाने के लिए ट्रंप ने उठाया कदम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को विनियमित करने के लिए सरकार की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. सीएनएन के अनुसार आदेश पर हस्ताक्षर करने से पहले ओवल कार्यालय से बात करते हुए, ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी इतिहास में बोलने की आजादी पर आए सबसे बड़े खतरे से रक्षा करने के लिए यह कदम उठाया गया है. ये आदेश ट्विटर की ओर से ट्रंप के दो ट्वीट को 'संभावित रूप से भ्रामक' बताने के दो दिन बाद आया है.
बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 7,466 नए केस, 175 लोगों की मौत
देश में कोरोना का कहर तेज होता जा रहा है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 65 हजार 799 हो गई है. कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4 हजार 706 लोग जान गंवा चुके हैं.पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7 हजार 466 नए मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हो चुकी है.
Tweet
मोर्चरी में शवों की दुर्दशा पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई
दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल की मोर्चरी में रखे शवों को लेकर प्रकाशित और प्रसारित मीडिया रिपोर्ट पर दिल्ली हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार और तीनों नगर निगमों को नोटिस जारी करते हुए इन सभी के वकीलों को शुक्रवार को अदालत में पेश होने को कहा है. शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई करेगा.
असम में बाढ़ से बिगड़े हालात
देश का एक राज्य मानसून से पहले ही बाढ़ और बारिश से परेशान है. असम में ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियां उफान पर हैं. हालात ये है कि लाखों लोगों को बाढ़ से जान बचाने के लिए आपना घर बार छोड़ना पड़ा है. असम में 11 जिलों के 321 गांव के 2 लाख 72 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ का पानी निचले इलाकों में कहर बरपा रहा है. असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक इस वक्त असम के 33 जिलों में से 11 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. सीएनएन18 के मुताबिक, असम में बाढ़ की वजह से करीब 2,678 हेक्टेयर में फसलों को नुकसान पहुंचा है. राज्य सरकार पांच जिलों में 57 राहत शिविर और वितरण केंद्र चला रही है, जहां 16 हजार से ज्यादा लोग शरण लिए हुए हैं.
Tweet
पीएम मोदी का 'मूड ठीक नहीं' : डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव को लेकर फिर से मध्यस्थता की पेशकश की है. ट्रंप ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि मैं कुछ मदद कर सकता हूं तो मध्यस्थता के लिए तैयार हूं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उन्होंने चीन के साथ जारी 'बड़े टकराव' पर पीएम मोदी से बात की थी. ट्रंप ने दावा किया कि दोनों देशों के बीच तनाव को लेकर पीएम मोदी का मूड ठीक नहीं है. ट्रंप ने कहा कि पूरे मामले पर भारत खुश नहीं है और शायद चीन भी खुश नहीं है. ट्रंप ने ये बातें पत्रकारों से गुरुवार को ओवल में कहीं. ट्रंप ने कहा कि भारत और चीन के बीच बड़े टकराव की स्थिति बनी हुई है.
Tweet
कोरोनाः एशिया में टॉप पर पहुंचा भारत
भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसी कारण अब भारत कोरोना वायरस से संक्रमित आबादी के लिहाज से एशियाई देशों की सूची में नंबर वन बन गया है. हालांकि, कोविड-19 मरीजों की वर्ल्ड लिस्ट में भारत अभी 9वें पायदान पर है. कोविड-19 महामारी पर अपडेट आंकड़े देने वाली वेबसाइट worldometers.info के मुताबिक, भारत में गुरुवार तक 1 लाख, 60 हजार, 310 कोरोना केस आ चुके हैं जो किसी भी एशियाई देश के मुकाबले ज्यादा है.भारत के बाद तुर्की (159,797), ईरान (143,849), चीन (82,995) , सऊदी अरब (80,185), पाकिस्तान (61,227), कतर (50,914), बांग्लादेश (40,321), सिंगापुर (33,249) और यूएई (32,532) शामिल हैं.