लाइव अपडेट
स्लीपर बस में लगी आग
गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर के पास स्लीपर बस में आग लग गई. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने के बाद बस में सवार करीब एक दर्जन लोग झुलस गये.
रैगिंग के आरोप में सात छात्र निलंबित
तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के सात छात्रों को पीलामेडु पुलिस ने प्रथम वर्ष के एक छात्र के साथ रैगिंग करने और उसका सिर मुंडवाने और शराब पीने के लिए छात्र से पैसे मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्रों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.कॉलेज प्रबंधन ने सभी सात छात्रों को निलंबित कर दिया है.
Tweet
बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
Tweet
स्टैंडअलोन स्वदेश स्टोर की लॉन्चिंग
तेलंगाना के हैदराबाद में रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने अलकजार मॉल में पहले स्टैंडअलोन स्वदेश स्टोर के लॉन्च के दौरान कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों से मुलाकात की. अतिथियों में टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु समेत कई और लोग मौजूद थे.
Tweet
मिजोरम में फिर से चुनाव
मिजोरम चुनाव :10 नवंबर 2023 को 20-आइजोल दक्षिण III विधानसभा क्षेत्र में 13-मुआलुंगथु मतदान केंद्र पर फिर से चुनाव होगा.
Tweet
मानव तस्करी के खिलाफ अभियान, 44 गिरफ्तार
10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहे मानव तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य पुलिस बलों के साथ कई राज्यों में व्यापक अभियान चलाया, और मानव तस्करी के चार मामलों में 44 को गिरफ्तार किया गया है.
Tweet
गरीबों को घर देना 'मोदी' की गारंटी
मध्य प्रदेश के मुरैना में एक चुनावी सभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के बाद गरीबों को पक्का घर देना मोदी की गारंटी है. एमपी में करीब 48 लाख घर गरीबों को दिए गए हैं.
Tweet
हमास का बड़ा आतंकी मोहसन अबू जिना ढेर
हमास के बड़े आतंकी मोहसन अबू जिना को इजराइली सेना ने ढेर कर दिया है. आईडीएफ की कार्रवाई में मोहसन मारा गया है. इसके अलावा इजराइल की सेना ने उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा के बीच एक और कॉरिडोर खोला है.
वी चंद्रशेखर बने सीबीआई में संयुक्त निदेशक
केंद्र ने 2000 बैच के गुजरात-कैडर भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी वी चंद्रशेखर को पांच साल के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया है.
Tweet
नोटबंदी से टूटी अर्थवस्था की कमर
कांग्रेस ने नोटबंदी के सात साल पूरा होने के अवसर पर बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इस फैसले से देश की अर्थव्यस्था की कमर टूट गई तथा अर्थव्यवस्था में सुधार का आरंभ हुआ सिलसिला खत्म हो गया. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि देश इस भीषण त्रासदी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कभी माफ नहीं करेगा.
दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए सर्दी की छुट्टियों की घोषणा की
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में जल्दी सर्दी की छुट्टियों की घोषणा की है.
Delhi government announces early winter break in schools from 9th to 18th November amid severe air pollution in the national capital pic.twitter.com/g9TDdHouot
— ANI (@ANI) November 8, 2023
मानव तस्करी मामले में NIA की 10 राज्यों में छापेमारी जारी
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को मानव तस्करी में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए देशव्यापी छापेमारी की और जम्मू में म्यांमा के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. एनआईए के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आठ राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में की जा रही छापेमारी मानव तस्करी के मामलों से संबंधित है. अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी में छापेमारी की गई.
पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके, इंडोनेशिया में भी हिली धरती
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने जानकारी देते हुए कहा है कि बुधवार को इंडोनेशिया के बांदा सागर में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है. हालांकि, इससे किसी नुकसान या हताहत की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. साथ ही पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए है जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई है.
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश, जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि उनके काफिले पर यह हमला किया गया है. बता दें कि फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास इस हमले में बाल-बाल बच गए है. हालांकि, हमलावरों और सुरक्षाबलों के बीच भारी गोलीबारी हुई है.
दिल्ली : घर में आग लगने से तीन साल की बच्ची सहित दो लोग घायल
दिल्ली के कर्दमपुरी इलाके में एक घर में आग लगने से तीन साल की बच्ची और एक व्यक्ति घायल हो गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) को मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब सवा तीन बजे फोन पर घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया.
TMC नेता अभिषेक बनर्जी को ईडी का समन, शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया
तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी को ईडी ने दुबारा समन भेजा है. इस समन में उन्होंने TMC नेता को पूछताछ के लिए बुलाया है.