लाइव अपडेट
अरुणाचल प्रदेश में एनएससीएन विद्रोही गिरफ्तार
अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा बलों ने नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन-केवाईए) गुट के एक उग्रवादी और संगठन से जुड़े दो जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार को चांगलांग जिले में एक अभियान के दौरान असम राइफल्स ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही, उनके कब्जे से पांच लाख रुपये नकद और हथियार भी बरामद किए गए हैं. सुरक्षा बल ने 'एक्स' पर कहा कि असम राइफल्स ने अरुणाचल प्रदेश के जयरामपुर सर्किल में भारत-म्यांमा सीमा पर एनएससीएन-केवाईए के एक सक्रिय उग्रवादी और दो जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर युद्ध जैसी गतिविधियों के लिए हथियारों की खरीद की विद्रोहियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. उनके कब्जे से पांच लाख 60 हजार रुपये काला धन और अन्य चीजें भी बरामद की गई हैं.
मोल्दोवा में राष्ट्रपति के पालतू कुत्ते ने ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति को काटा
मोल्दोवा की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वान डेर बेलेन को उस समय अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब मोल्दोवा की राष्ट्रपति मेई संदू के पालतू कुत्ते ने उनके (बेलेन) हाथ में काट लिया. मोल्दोवा की मीडिया में प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि राजधानी चिशिनाउ की यात्रा के दौरान बेलेन राष्ट्रपति संदू के साथ खड़े हैं और उनका पालतू कुत्ता कोडरुट भी पास ही खड़ा है. जैसे ही बेलेन कोडरुट को सहलाने के लिए उसकी तरफ झुकते हैं, वह बेलेन के हाथ में काट लेता है. बेलेन के कार्यालय ने जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए को बताया कि जख्म मामूली है और तत्काल बेलेन को आवश्यक उपचार दिया गया. इसने कहा कि ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति पूरी तरह स्वस्थ हैं. ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर इस घटना के बारे में पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि जो कोई भी मुझे जानता है, वह जानता है कि मैं कुत्तों से प्रेम करता हूं और उसके उत्साह को समझ सकता हूं.
इजराइली ड्रोन ने दक्षिण लेबनान में एल्युमीनियम प्लांट पर मिसाइलें दागीं
इजराइल के एक ड्रोन ने शनिवार तड़के दक्षिणी लेबनान के शहर नबातियेह के बाहरी इलाके में एक एल्युमीनियम संयंत्र पर दो मिसाइलें दागीं, जिससे आग लग गई और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. नेशनल न्यूज एजेंसी (एनएनए) ने बताया कि इस हमले में किसी के हताहत होने के संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की गई हैं. 2006 में इजराइल और लेबनान के उग्रवादी समूह हिजबुल्ला के बीच 34 दिनों के युद्ध के बाद सीमा से दूर तॉल गांव के पास हुआ इजराइली हमला इस क्षेत्र पर होने वाला पहला ऐसा हमला है. एनएनए ने कहा कि दमकलकर्मी और एंबुलेंस इलाके में पहुंचे. कुछ पत्रकारों ने घटनास्थल पर जाने का प्रयास किया, लेकिन हिज्बुल्ला के सदस्यों ने उन्हें रोक दिया. संयंत्र पर हमले को लेकर इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई, लेकिन यह कहा गया कि इजराइली सेना वर्तमान में हिज्बुल्ला के ठिकानों पर हमले कर रही है. इससे पहले, हिजबुल्ला ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने लेबनान के ऊपर उड़ रहे इजरायली एल्बिट हर्मीस 450 ड्रोन की ओर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागी. शुक्रवार को हिजबुल्ला ने कहा था कि उसके लड़ाकों ने सीमा पर इजराइली चौकियों पर कई हमले किए हैं.
राष्ट्रपति मुर्मू ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की देशवासियों को दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के नागरिकों को शनिवार को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं और उनसे जलस्रोतों और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाकर प्रकृति का सम्मान करने का संकल्प लेने का आह्वान किया. मुर्म ने कहा कि छठ पूजा का त्योहार सूर्यदेव की उपासना को समर्पित है. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि यह नदियों, तालाबों और अन्य जलस्रोतों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने का भी एक अवसर है. प्रकृति से जुड़ा यह त्योहार आध्यात्मिक चेतना उत्पन्न करता है और हमें पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है. मुर्मू ने कहा कि छठ पूजा हमें अपने परिवेश को स्वच्छ रखने और अपने दैनिक जीवन में अनुशासन का पालन करने की याद दिलाती है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आइए, हम अपने जल संसाधनों और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाकर प्रकृति मां का सम्मान करने का संकल्प लें. इस शुभ अवसर पर, मैं सभी नागरिकों की प्रसन्नता और समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हूं. उन्होंने सभी नागरिकों को शुभकामनाएं.
जापानी बौद्ध संगठन सोका गाकाई के प्रमुख दाइसाकु इकेदा का निधन
जापानी बौद्ध संगठन सोका गाकाई के प्रमुख दाइसाकु इकेदा का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इस धार्मिक संगठन ने शनिवार को यह जानकारी दी. संगठन ने अधिक विवरण दिए बिना एक बयान में कहा कि इकेदा का 15 नवंबर को यहां उनके आवास पर निधन हो गया. संगठन के अनुसार, सोका गाकाई के अनुयायी 192 देशों में फैले हैं. एक शिक्षक, फोटोग्राफर और कवि इकेदा ने सोका गाकाई की शिक्षाओं का प्रसार विदेशों में करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इकेदा का जन्म दो जनवरी, 1928 को तोक्यो में एक किसान परिवार में हुआ था. एक किशोर के रूप में उन्होंने युद्ध की जो भयावहता देखी, उसका उन पर गहरा प्रभाव पड़ा और माना जाता है कि इस अनुभव ने उन्हें अपना जीवन शांति के लिए समर्पित करने का संकल्प दिलाया.
घायल इंजीनियर हर्षाधिपति से खरगे-गहलोत ने की मुलाकात
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दलित इंजीनियर हर्षाधिपति वाल्मीकि से मुलाकात की. हर्षाधिपति को पिछले साल धौलपुर में बाड़ी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और उनके समर्थकों ने कथित तौर पर बेरहमी से पीटा था. कांग्रेस विधायक मलिंगा को इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है. राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. वाल्मीकि अभी चल फिर नहीं सकते. उनसे मुलाकात के बाद खरगे और गहलोत ने मलिंगा को टिकट देने के लिए भाजपा पर निशाना साधा. खरगे ने कहा कि इस घटना की वजह से कांग्रेस ने अपने ही विधायक मलिंगा को टिकट नहीं दिया, तो वह भाजपा में शामिल हो गए और उसी दिन उन्हें टिकट मिल गया. धौलपुर जिले के बिजली विभाग के बाड़ी कार्यालय में दो इंजीनियर के साथ कथित तौर पर मारपीट के बाद पिछले साल मार्च में मलिंगा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. हालांकि, बाद में उन्होंने जयपुर में पुलिस आयुक्त के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दो याचिकाओं पर सुनवाई करने वाला है, जिसमें से एक याचिका न्यायाधीशों की नियुक्ति और स्थानांतरण के लिए कॉलेजियम द्वारा अनुशंसित नामों को मंजूरी देने में केंद्र की ओर से देरी के आरोप से संबंधित है. न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ सोमवार को इस मामले की सुनवाई करेगी. शीर्ष अदालत ने सात नवंबर को याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा था कि उच्च न्यायपालिका में कॉलेजियम की अनुशंसा वाले न्यायाधीशों की नियुक्ति में केंद्र का चुनिंदा रवैया परेशानी पैदा करने वाला है. इसने एक उच्च न्यायालय से दूसरे उच्च न्यायालय में स्थानांतरण के लिए अनुशंसित नामों के लंबित रहने पर भी चिंता व्यक्त की थी. (भाषा)
कांग्रेस सरकार के आते ही बढ़ने लगते हैं अपराध
भरतपुर में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार जहां-जहां बनती है वहां-वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं. कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है. कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
भरतपुर में पीएम मोदी की सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के भरतपुर में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला किया. भरतपुर में पीएम मोदी ने कहा कि अब से ठीक एक हफ्ते बाद राजस्थान में वोटिंग होने वाली है. हर तरफ एक ही गूंज, जन-जन की यही पुकार, भाजपा सरकार. यहां कुछ लोग खुद को जादूगर कहते हैं. अब राजस्थान की जनता उनसे कह रही है 3 दिसंबर, कांग्रेस छू मंतर'.
Tweet
एयरोस्पेस और विमानन प्रदर्शनी का उद्घाटन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2047 में एयरोस्पेस और विमानन विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर पहुंच गई हैं. इस कार्यक्रम में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद हैं.
Tweet
सिलेंडर फटने से आठ लोग घायल
मुंबई के बांद्रा इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से आग लग लग गई. हादसे में कुल 8 लोग घायल हो गए हैं. बीएमसी ने बताया कि घायलों को भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Tweet
कांग्रेस ने विजयशांति बनाया मुख्य समन्वयक
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए विजयशांति को अभियान और योजना समिति के मुख्य समन्वयक के रूप में कांग्रेस ने नियुक्त किया है.
Tweet
आदित्य ठाकरे पर FIR दर्ज
लोअर परेल ब्रिज उद्घाटन मामले में आदित्य ठाकरे पर FIR दर्ज किया गया है.
बीजेपी जारी करेगी घोषणापत्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह इस दौरान गडवाल, नलगोंडा और वारंगल में चुनावी रैलियां भी करेंगे.