लाइव अपडेट
प्रियंका गांधी को ECI का कारण बताओ नोटिस, पीएम मोदी पर किया था कमेंट
Election Commission of India issues show-cause notice to Congress leader Priyanka Gandhi Vadra for allegedly violating Model Code of Conduct guidelines during the election campaign in Rajasthan. BJP had submitted a complaint to the EC yesterday saying she made false, unverified… pic.twitter.com/zNaBXiODnN
— ANI (@ANI) October 26, 2023
राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल
Congress releases its third list of 19 candidates for the upcoming Rajasthan Assembly elections. pic.twitter.com/3FPe0RmW9M
— ANI (@ANI) October 26, 2023
कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा का ऐलान, MEA ने दी प्रतिक्रिया
आठ भारतीय नागरिकों को कतर की अदालत की ओर से मौत की सजा सुनाए जाने पर भारत ने गुरुवार को कहा कि वह इस फैसले से बेहद स्तब्ध है और इस मामले में सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है. भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मी पिछले साल अगस्त से जेल में हैं. कतर के अधिकारियों की ओर से भारतीयों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमें शुरू में जानकारी मिली कि ‘कतर की प्रथम दृष्टया अदालत’ ने आज अल दाहरा कंपनी के आठ भारतीय कर्मचारियों से जुड़े मामले में फैसला सुनाया है.’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम मौत की सजा सुनाए जाने के फैसले से बेहद स्तब्ध हैं और फैसले के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हम परिवार के सदस्यों और कानूनी दल के संपर्क में हैं. हम सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.’’
Verdict in the case of 8 Indians detained in Qatar: We are deeply shocked by the verdict of death penalty and are awaiting the detailed judgement. We are in touch with the family members and the legal team, and we are exploring all legal options. We attach high importance to this… pic.twitter.com/l6yAg1GoJe
— ANI (@ANI) October 26, 2023
इजराइल के तेल अवीव पर हमास ने रॉकेट से किया हमला
गुरुवार की दोपहर इजराइल के तेल अवीव पर हमास ने रॉकेट से हमला किया है.
15 नवंबर को होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ
15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे. बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर पीएम मोदी इसकी शुरुआत करेंगे.
पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को किया समन
पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया कि कमेटी की आज बैठक हुई. कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट के वकील और निशिकांत दुबे को आज बुलाया था और उनकी बातें सुनी. महुआ मोइत्रा को कमेटी ने 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन भेजा है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने नामांकन पत्र दाखिल किया
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने छिंदवाड़ा जिले से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है, जबकि तीन दिसंबर को मतों की गिनती होगी.
Tweet
पीएम मोदी ने शिरडी में श्री साईंबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरडी में श्री साईंबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. इस दौरान ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत करेंगे तथा महाराष्ट्र में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री गोवा का दौरा करेंगे जहां पहली बार आयोजित किए जा रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों का वह उद्घाटन भी करेंगे.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के जवानों ने बृहस्पतिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा 26 अक्टूबर को चलाये गये एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा सेक्टर में एनओसी पर सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. पोस्ट में कहा गया कि अभियान जारी है.
लोकसभा की आचार समिति के समक्ष पेश हुए वकील जय अनंत देहाद्रई
तृणमूल कांग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने’ के आरोपों के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए वकील जय अनंत देहाद्रई बृहस्पतिवार को लोकसभा की आचार समिति के समक्ष पेश हुए. दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की गयी शिकायत में देहाद्रई द्वारा साझा किये गये दस्तावेजों का उल्लेख किया है. बिरला ने मामले को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति को भेज दिया था.
सौम्या विश्वनाथन हत्या मामला: दलीलों पर सुनवाई के लिए सात नवंबर की तारीख तय
सौम्या विश्वनाथन हत्या मामले में अदालत ने हलफनामों, रिपोर्ट और सजा को लेकर दलीलों पर सुनवाई के लिए सात नवंबर की तारीख तय की.
ईडी ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के परिसरों पर मारे छापे
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में कथित परीक्षा पत्र लीक मामले की धन शोधन की जांच के सिलसिले में गुरुवार को कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुडला के परिसरों पर छापे मारे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री डोटासरा के सीकर और जयपुर में स्थित परिसरों और दौसा में महवा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हुडला तथा कुछ अन्य के परिसरों की तलाशी ली जा रही है.
सीमा पर स्थिति स्थिर बनी हुई है, बोले सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डेय
सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डेय ने कहा कि हमें विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए अग्रसक्रिय रहने की आवश्यकता है. सीमा पर स्थिति स्थिर बनी हुई है. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे लिए चुनौतियां तथा अवसर होंगे. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष से हमें यह सीख मिली है कि हम सैन्य हार्डवेयर के आयात पर निर्भर नहीं रह सकते. सेना का ध्यान सुरक्षा बल के पुनर्गठन, प्रौद्योगिक समावेशन, मौजूदा संरचनाओं में सुधार, संयुक्तता और मानव संसाधन प्रबंधन पर है. हम सेना में आधुनिक प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर खास ध्यान दे रहे हैं.
कर्नाटक में सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, एक घायल
कर्नाटक से सड़क हादसे की खबर आ रही है जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया है.
घर गिरने से एक व्यक्ति की मौत
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ के मेंढर इलाके के गुरसाई मोहरी गांव में कल रात एक घर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.
Tweet
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 'खराब' श्रेणी में दर्ज़ किया गया है. SAFAR-India के अनुसार गुरुग्राम में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 176 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया है. प्रदूषण को कम करने के लिए आनंद विहार क्षेत्र में एंटी-स्मॉग गन के माध्यम से पानी का छिड़काव किया गया. दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 है, जो सफर-इंडिया के अनुसार 'खराब' श्रेणी में है.
Tweet
बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के ठिकाने पर ED की छापेमारी
पश्चिम बंगाल से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के ठिकाने पर ED की छापेमारी जारी है.
अमेरिका में गोलीबारी,16 लोगों की मौत
अमेरिकी मीडिया के अनुसार लेविस्टन में गोलीबारी हुई है जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हो गये हैं.
Tweet
अफगानिस्तान में 4.3 तीव्रता का भूकंप
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि अफगानिस्तान में आज 1:09 बजे रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप से लोग सहम गये.
Tweet
विकास के लिए ओडिशा सरकार के साथ मिलकर काम करूंगा, बोले राज्यपाल रघुबर दास
ओडिशा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुबर दास ने कहा कि कोई भी काम मुश्किल नहीं होता लेकिन यह जरूरी है कि जो भी जिम्मेदारियां मिलें उसे ईमानदारी से निभाया जाए...यह मेरे लिए नई संवैधानिक जिम्मेदारी है...मैं राज्य के विकास के लिए ओडिशा सरकार के साथ मिलकर काम करूंगा.
Tweet
पीएम मोदी महाराष्ट्र में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे और इस दौरान ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत करेंगे तथा महाराष्ट्र में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री गोवा का दौरा करेंगे जहां पहली बार आयोजित किए जा रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों का वह उद्घाटन भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. पीएमओ ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे प्रधानमंत्री शिरडी पहुंचेंगे, जहां वह श्री साईंबाबा समाधि मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे तथा मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन करेंगे.