18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News : COVID-19 और बाढ़ के कारण सितंबर में होने वाले उपचुनाव को EC ने टाला

Breaking News : कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में फैल रहा है. भारत में 12 लाख के करीब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हो गयी है. इधर बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी आज बयान दर्ज कराएंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर में जल आपूर्ति परियोजना की आधारिशला रखेंगे. देश और दुनिया की बडी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ….

लाइव अपडेट

सिंतबर में होने वाले उपचुनाव को EC ने टाला

चुनाव आयोग ने कुछ राज्यों में COVID-19 महामारी और बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर सितंबर में होने वाले लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के उपचुनाव को टाल दिया है. जैसे ही स्थिति अनुकूल होगी चुनाव होंगे.

पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

पाकिस्तान ने कासबा सेक्टर, पुंछ में मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष से सचिन पायलट और कांग्रेस के 18 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता कार्यवाही शुरू करने की वजह पूछी

कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि अध्यक्ष से एक तय समय सीमा के भीतर अयोग्यता पर फैसला लेने के लिए कहा जा सकता है, लेकिन कार्यवाही में हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष से सचिन पायलट और कांग्रेस के 18 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता कार्यवाही शुरू करने की वजह पूछी.

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर शुरू की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है, अपनी याचिका में सीपी जोशी ने राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और 18 कांग्रेस विधायकों के खिलाफ दलबदल विरोधी कार्यवाही को 24 जुलाई तक स्थगित करने के आदेश को चुनौती दी है.

‘वृक्षारोपण अभियान-2020’ का शुभारंभ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर वृक्षारोपण कर ‘वृक्षारोपण अभियान-2020’ का शुभारंभ किया.

मणिपुर जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला पीएम मोदी ने रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी. इस परियोजना की लागत 3054.58 करोड़ रुपये है.।

WMCC की बैठक

24 जुलाई को भारत-चीन सीमा मामलों पर वर्किंग मेकेनिसम ऑफ कंसल्टेशन एंड कोआर्डिनेशन (WMCC) की बैठक होने की संभावना है.

मुंबई में हाई टाइड

मुंबई में आज 1 बजकर 43 मिनट में 4.52 मीटर की हाई टाइड आने की संभावना है. भारत मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.

मुरली मनोहर जोशी की आज विशेष सीबीआई कोर्ट में होगी पेशी

लखनऊ में एक स्पेशल सीबीआई कोर्ट आज बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान रिकॉर्ड करेगा.

शिवराज कैबिनेट के एक मंत्री मिले कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश सरकार का एक कैबिनेट मंत्री कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है. उन्होंने कल राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा लिया था और राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. उन्हें भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों ने केजरीवाल, सिसोदिया से की मुलाकात

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हाल ही में हुए दंगों से प्रभावित सरवर खान, अपने परिवार में 12वीं करने वाली पहली लड़की महजबी और शहर में अपने रहने का खर्चा निकालने के लिए ट्यूशन पढ़ाने वाले राघव दिल्ली के सरकारी स्कूलों के उन 19 छात्रों में से हैं, जिन्होंने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं.

भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भरोसेमंद साझेदार रहा है: संधू

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भरोसेमंद साझेदार रहा है और उसने अमेरिका सहित सौ से अधिक देशों को कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी दवाइयां और चिकित्सकीय साजोसामान मुहैया कराए हैं.

वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ

गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में सुबह 11 बजे वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करेंगे.

मणिपुर जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला रखेंगे.

कोविड-19: एसबीआई विभिन्न अस्पतालों को देगा 25 वेंटिलेटर

समाज कल्याण की गतिविधियों को प्रोत्साहन एवं सहयोग प्रदान करते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कोविड-19 से ग्रस्त मरीजों की चिकित्सा के लिए मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न अस्पतालों को 25 वेंटिलेटर प्रदान करने का निर्णय लिया है.

26 जिले प्रभावित

असम में बाढ़ से बिगड़े हालात स् बढी चिंता. अबतक 89 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 26 जिले इससे प्रभावित है.

आरपीएफ महानिदेशक अंतरराष्ट्रीय रेलवे यूनियन के उपाध्यक्ष मनोनीत

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक अरुण कुमार को पेरिस स्थित अंतरराष्ट्रीय रेलवे यूनियन की सुरक्षा मंच का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

आज दर्ज होगा जोशी का बयान

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में विशेष सीबीआई अदालत संभवत: बृहस्पतिवार को यानी आज भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज करेगी.

पुतिन ने सांत्वना व्यक्त की

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने भारत में बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है.

Xizang में भूकंप

तिब्बत के Xizang में आज सुबह 1.37 पर 6.2 तीव्रता के भूकंप महसूस किये गये.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें