लाइव अपडेट
सेना भवन का एक हिस्सा बंद
कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद सेना भवन का एक हिस्सा बंद किया गया कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव और संदिग्ध केस मिलने के बाद सेना भवन में एक फ्लोर एक हिस्से को बंद किया गया. इस हिस्से को अब सैनिटाइज किया जाएगा.
जल्द भारत आएंगे चार राफेल विमान
पाकिस्तान और चीन से सरहद पर तनाव के बीच भारत के लिए अच्छी खबर है. जुलाई के आखिरी हफ्ते में भारत को चार राफेल विमानें मिलेंगी. इन विमानों को भारतीय वायुसेना के अंबाला एयरबेस पर तैनात किया जाएगा. सरकार के सूत्रों के हवाले इंडिया टुडे ने ये जानकारी दी है.
दिल्ली में एक बार फिर भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर 2.2 तीव्रता
Tweet
कोरोना संकट के बीच भारत को वर्ल्ड बैंक ने बड़ी राहत
कोरोना संकट के बीच भारत को वर्ल्ड बैंक ने बड़ी राहत दी है. सरकार के कार्यक्रमों के लिए वर्ल्ड बैंक ने एक बिलियन डॉलर के पैकेज का ऐलान किया है. यह पैकेज सामाजिक सुरक्षा पैकेज होगा.
Tweet
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 81 हजार के पार
भारत में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 81000 के पार पहुंच गयी है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 2649 हो गयी है. बीते 24 घंटे में 100 लोगों ने दम तोड़ दिया है.
Tweet
कोरोना के कारण तीन लाख से अधिक मौतें
दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन लाख के पार पहुंच गई है. करीब 45 लाख लोग दुनिया भर में इसकी चपेट में हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है, जहां मरने वालों की संख्या लगभग 86 हजार हो गई है और संक्रमण के मामले 14 लाख से अधिक हैं. संक्रमण के आधार पर रूस दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है. रूस में संक्रमण के दो लाख 52 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि की गई है. रूस में कोविड19 के कारण अभी तक 2,305 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों की संख्या के आधार पर ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है. ब्रिटेन में अभी तक 33 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जबकि यहां संक्रमण के दो लाख 34 हजार से अधिक मामले हैं. यहां यह जानना जरूरी है कि सरकार के तरफ़ से जो आंकड़े दिए जा आ रहे हैं, मरने वालों की संख्या उससे कहीं अधिक होने का अंदेशा है.
पीएम मोदी और बिल गेट्स ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स के साथ बातचीत की है. इस दौरान कोरोनावायरस पर ग्लोबल रिस्पांस और महामारी का मुकाबला करने के लिए साइंटिफिक इनोवेशन के महत्व पर चर्चा हुई है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
Tweet
हिमस्खलन में लेफ्टिनेंट कर्नल, सैनिक की मौत
उत्तरी सिक्किम के पर्वतीय लुग्नक ला क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक जवान की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों लोग हिमस्खलन की चपेट में आए 18 सदस्यीय समूह का हिस्सा थे.
बदरीनाथ धाम
कोरोनासंकट और लॉकडाउन के बीच बदरीनाथ धाम के कपाट आज शुक्रवार को तड़के चार बजकर 30 मिनट पर खोल दिए गए. शुभ मुहूर्त में इस मौके पर बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी, धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी व अन्य पूजा स्थलों से जुड़े 28 लोग ही शामिल हुए। कोरोना लॉकडाउन की वजह से इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कपाट खुलते वक्त धाम में श्रद्धालु मौजूद नहीं थे. बद्रीनाथ में आज होने वाला विष्णु सहस्त्रनाम पाठ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की होगी. देश को कोरोना से मुक्ति की कामना की जाएगी.
Tweet