लाइव अपडेट
9 आयकर अधिकारी गिरफ्तार
महाराष्ट्र के नागपुर में सीबीआई ने आयकर विभाग के नौ अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर आरोप है कि साल 2012-14 में उनकी ओर से कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में डमी उम्मीदवारों को शामिल किया गया था.
Tweet
एमसीडी- 1600 करोड़ का बजट पेश
दिल्ली एमसीडी ने साल 2023-24 के लिए 1600 करोड़ का बजट पेश किया है. गौरतलब है कि दिल्ली की एमसीडी पर अब आम आदमी पार्टी की सरकार है. हाल ही में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एमसीडी पर जीत दर्ज की है. (आजतक)
डकैती कांड में मास्टर माइंड समेत 5 गिरफ्तार
जम्मू के ADGP मुकेश सिंह ने कहा है कि 7 दिसंबर को दिनदहाड़े डकैती के मामले में 10 हथियारबंद लोग राकेश अग्रवाल के घर गए और 10 से 15 लाख रुपये लूट लिए थे. 5 दिनों में जम्मू पुलिस की 15 टीमों ने इस पर काम किया और कल मामले के मास्टरमाइंड अमित राणा सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Tweet
चीन की सेना पीएलए का आरोप, तवांग में भारतीय सैनिकों ने बॉर्डर किया पार
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सैनिकों ने बॉर्डर पार किया है.
इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने काबुल में होटल पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली
आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक होटल पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें तीन हमलावरों की मौत हो गई और वहां ठहरे दो लोग घायल हो गये थे. सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों के अनुसार, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बीचोंबीच स्थित काबुल लॉन्गन होटल में सोमवार को दोपहर के वक्त हमला हुआ और 10 मंजिला इमारत से धुएं का गुबार उठता देखा गया था.
तवांग मुद्दे पर कांग्रेस चीफ बोले-बयान पढ़कर बाहर निकले राजनाथ, चर्चा के लिए नहीं हैं तैयरा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तंवाग के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. खड़गे ने कहा कि आज रक्षा मंत्री ने अपना बयान पढ़ा और बाहर चले गए. वे किसी स्पष्टीकरण या चर्चा के लिए तैयार नहीं थे.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
एनसीपी प्रमुख शरद पवार मंगलवार को जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार शरद पवार के आवास पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर जान से मारने की धमकी मिली है. फिलहाल इस संबंध में जांच जारी है.
मध्य प्रेदश कांग्रेस ने राजा पटेरिया को जारी किया नोटिस, 3 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपत्तिजनक और निंदनीय शब्दों का इस्तेमाल करने पर पार्टी नेता राजा पटेरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया. उनसे 3 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है कि उनको पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाए.
दिल्ली में एक जनवरी से 450 चिकित्सा जांच होंगी निशुल्क
दिल्ली सरकार एक जनवरी से अपने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर 450 प्रकार की चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराएगी. सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली सरकार अभी 212 चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराती है. सरकार के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में 238 से अधिक जांच के लिए निशुल्क व्यवस्था करने के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
(भाषा- इनपुट के साथ)
लोकसभा में विपक्षी दलों का जोरदार हंगामा, कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
भारत-चीन विवाद को लेकर लोकसभा में विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
बेंगलुरु में आज से शुरू होगी पहली वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की बैठक
पहली वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की बैठक आज बेंगलुरु में शुरू होगी.
महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा शिवाजी महाराज पर दिए बयान का विरोध, आज पुणे बंद का आह्वान
महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा दिए गए बयान के विरोध में आज पुणे में बंद का आह्वान किया गया है.
राज्यसभा में भारत-चीन विवाद पर होगी चर्चा, कांग्रेस नेता ने दी जानकारी
कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने भारत-चीन विवाद पर राज्यसभा में चर्चा की जाकनारी दी. इधर पार्टी के सांसद मनीष तिवारी ने सदन में इस मामले पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में संदिग्ध आईईडी बरामद, सर्च ऑपरेशन में जुटे सुरक्षाकर्मी
जम्मू और कश्मीर: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में संदिग्ध आईईडी मिला. सोपोर पुलिस, 52RR और CRPF मौके पर है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार, संविधान बचाने के लिए PM मोदी की हत्या की कही थी बात
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पटेरिया विवादास्पद टिप्पणी करते हुए लोगों से ‘‘संविधान और अल्पसंख्यकों, दलितों एवं आदिवासियों का भविष्य बचाने’’ की खातिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘हत्या’’ करने के लिए तत्पर रहने को कहा था.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा जीनापुर से शुरू की
राजस्थान में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा जीनापुर से शुरू की.