लाइव अपडेट
पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर बड़ा हादसा, 48 वाहन क्षतिग्रस्त
पुणे में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नावले पुल पर एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें करीब 48 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुणे फायर ब्रिगेड ने बताया, पुणे फायर ब्रिगेड और पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (PMRDA) राहत और बचाव कार्य में जुट गये हैं.
अभिनेता चिरंजीवी भारतीय फिल्म के पर्सनैलिटी ऑफ दी ईयर अवॉर्ड से सम्मानित
गोवा में चल रहे 53 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में प्रसिद्ध अभिनेता चिरंजीवी को साल 2022 के लिए भारतीय फिल्म का पर्सनैलिटी ऑफ दी ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, एक अभिनेता, डांसर और निर्माता के रूप में 150 से अधिक फिल्मों के साथ चिरंजीवि का चार दशकों से बेहतरीन करियर रहा है.
डॉ सीवी आनंद बोस 23 नवंबर को लेंगे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में शपथ
डॉ सीवी आनंद बोस 23 नवंबर को कोलकाता में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे.
गोवा में 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत, अनुराग ठाकुर ने किया उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बॉलीवुड की कई हस्तियां गोवा में 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा, 40% से अधिक काम महिलाओं से आया है. 1000 आवेदनों में से 75 रचनात्मक दिमाग चुने गए और सबसे छोटा 18 साल का है.
Tweet
हिमाचल प्रदेश में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत, ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाया था कोयला
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटगढ़ क्षेत्र में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई. ठंड से बचने के लिए उन्होंने अपने कमरे में कोयला जला रखा था. सात मजदूरों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर हादसे को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
Tweet
अमेरिका के कोलोराडो में रात एक नाइट क्लब में गोलीबारी, पांच की मौत, 18 घायल
अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स में शनिवार रात एक नाइट क्लब में हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि 18 घायल बताये जा रहे हैं.
Tweet
मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध में एक रुपये की बढ़ोतरी की
मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया, फुल क्रीम दूध की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गई है. टोकन दूध की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपये प्रति लीटर हो गई है. फुल क्रीम दूध के 500 एमएल पैक की कीमत में कोई संशोधन नहीं.
बंगाली अभिनेत्री एन्द्रिला शर्मा की 24 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन
बंगाली अभिनेता एन्द्रिला शर्मा का 24 साल की उम्र में हावड़ा के एक निजी अस्पताल में कल रात कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया.
70 साल तक BJP के अलावा किसी और ने कभी देश में आदिवासियों की परवाह नहीं की, बोले नड्डा
कर्नाटक के बल्लारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 70 साल तक BJP के अलावा किसी और ने कभी देश में आदिवासियों की परवाह नहीं की और न ही उन्हें बराबरी का प्रतिनिधित्व दिया. आज BJP ने पहली बार एक आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाया.
Tweet
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दाहिनी आंख की सफल मोतियाबिंद सर्जरी
आर्मी आर एंड आर अस्पताल ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की आज दिल्ली कैंट में आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल में उनकी दाहिनी आंख की सफल मोतियाबिंद सर्जरी हुई. ऑपरेशन ब्रिगेडियर एसके मिश्रा और उनकी टीम ने किया. उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.
Tweet
गुजरात में भाजपा ने सात को किया सस्पेंड
गुजरात चुनाव में जिन सीटों पर भाजपा ने टिकट नहीं दिया था, वहां से निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले 7 लोगों को बीजेपी ने सस्पेंड कर दिया है.
Tweet
अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव के पैर छुए
समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने इटावा के सैफई में आयोजित जनसभा के दौरान पीएसपी प्रमुख और चाचा शिवपाल सिंह यादव के पैर छुए.
Tweet
श्रीनगर में तीन ‘हाइब्रिड' आतंकवादी गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तीन ‘हाइब्रिड' आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया कि सेना (2आरआर) और श्रीनगर पुलिस ने तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को श्रीनगर के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया तथा उनके पास से तीन एके राइफल, दो पिस्तौल, नौ मैगजीन और 200 कारतूस बरामद किए गए.'' पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है.
गुजरात की जनता का आशिर्वाद भाजपा के साथ, बोले पीएम मोदी
गुजरात के वेरावल में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि गुजरात की जनता का आशिर्वाद हमेशा से भाजपा के साथ रही है. उन्होंने कहा, लोकतंत्र के पर्व में बढ़चढ़ कर भाग लें.
Pm नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन रविवार सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी गिर सोमनाथ जिले के वेरावल कस्बे में एक रैली को संबोधित करेंगे.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फीफा विश्व कप के लिए कतर रवाना
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कतर की यात्रा के लिए रवाना हुए. यात्रा के दौरान उद्घाटन समारोह में भाग लेने के अलावा उपराष्ट्रपति भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा स्थित चेकी डूडू इलाके में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया.
वायु प्रदूषण से दिल्ली NCR बेहाल, एक्यूआई पहुंचा 297
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 297 (खराब) श्रेणी में है.
महाराष्ट्र के भेंडवल से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत, राहुल गांधी के साथ उमड़ा जनसैलाब
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत भेंडवल से की. भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल महाराष्ट्र में है.
Tweet
यमुना एक्सप्रेसवे पर मिले युवती के शव की अबतक नहीं हो सकी पहचान- SP
यमुना एक्सप्रेसवे पर सूटकेस में एक युवती का शव बरादम होने के बाद मथुरा एसपी त्रिगुण बिसेन ने बताया कि शव की पहचान कराने की हर संभव कोशिश की गई पर अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. हम सोशल मीडिया के माध्यम से प्रयास कर रहे हैं.