लाइव अपडेट
संजय सिंह ने सुनीता केजरीवाल और सीमा सिसौदिया से मुलाकात की
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की पत्नी सीमा सिसौदिया से मुलाकात की.
#WATCH AAP सांसद संजय सिंह ने पार्टी नेता और पूर्व दिल्ली उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की पत्नी सीमा सिसौदिया से मुलाकात की। pic.twitter.com/PQ7RHLmDz8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
तेलंगाना के एक दवा कंपनी में विस्फोट, 4 की मौत, 10 घायल
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दवा कंपनी में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
Update | Four bodies recovered from the site of fire incident at a chemical factory in Sangareddy, confirms District Fire Officer.#Telangana https://t.co/pdeEjg9uIs
— ANI (@ANI) April 3, 2024
गुजरात में कई AAP और कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल
गुजरात में बुधवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए. सांसद पूनमबेन मादाम और विधायक रिवाबा जाडेजा की मौजूदगी में सभी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
Gujarat | Several AAP and Congress leaders joined Bharatiya Janata Party, in the presence of MP Poonamben Maadam and MLA Rivaba Jadeja, in Jamnagar today pic.twitter.com/XjNL4d0Ik2
— ANI (@ANI) April 3, 2024
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कोटा से नामांकन पत्र दाखिल किया
भाजपा नेता और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कोटा लोकसभा सीट से बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया.
#WATCH | BJP leader Om Birla filed nomination from Rajasthan's Kota Lok Sabha constituency today pic.twitter.com/9eHVa95glf
— ANI (@ANI) April 3, 2024
दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा उनकी गिरफ्तारी और ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई ईडी रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया.
Delhi High Court reserves order on the petition moved by CM Arvind Kejriwal challenging his arrest and ED remand granted by the trial court pic.twitter.com/hDvkcEFIFD
— ANI (@ANI) April 3, 2024
दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा उनकी गिरफ्तारी और ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई ईडी रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया.
Delhi High Court reserves order on the petition moved by CM Arvind Kejriwal challenging his arrest and ED remand granted by the trial court pic.twitter.com/hDvkcEFIFD
— ANI (@ANI) April 3, 2024
कांग्रेस की घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत की है. योजना के लेकर कांग्रेस सांसद डॉ सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि आज, हम पूरे भारत में अपनी गारंटी लॉन्च कर रहे हैं. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर गारंटी कार्ड प्रदान करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली में इसका उद्घाटन कर रहे हैं और वायनाड से राहुल गांधी इसकी शुरुआत कर रहे हैं.
#WATCH | Lok Sabha Elections | Delhi: Congress national president Mallikarjun Kharge launches 'ghar-ghar guarantee abhiyan' from North East Delhi constituency.
— ANI (@ANI) April 3, 2024
Congress MP Dr Syed Naseer Hussain says, "Today, we are launching our guarantees across India. Our party cadres will… pic.twitter.com/2iKmMuVOKu
हेमा मालिनी ने की यमुना पूजा
बीजेपी की मौजूदा सांसद और मथुरा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हेमा मालिनी ने अपना नामांकन दाखिल करने से पह
#WATCH | Mathura, Uttar Pradesh: BJP sitting MP and candidate from Mathura Lok Sabha constituency, Hema Malini performs Yamuna puja before filing her nomination. pic.twitter.com/0RSgTishPS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 3, 2024
ले यमुना पूजा की.
राहुल गांधी ने किया नामांकन
राहुल गांधी ने वायनाड से दाखिल किया पर्चा . इससे पहले वायनाड में एक रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मानव-पशु संघर्ष का मुद्दा है, मेडिकल कॉलेज का मुद्दा है. मैं इस लड़ाई में वायनाड के लोगों के साथ खड़ा हूं. सीएम को पत्र लिखा है, लेकिन दुर्भाग्य से वे आगे नहीं बढ़े हैं. राहुल ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार है और जब केरल में हमारी सरकार बनेगी, तो हम दोनों ऐसा करेंगे, हम इन मुद्दों को हल करेंगे.
छत्रपति संभाजीनगर में दर्जी की दुकान में आग लगने से सात लोगों की मौत
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में बुधवार तड़के दर्जी की एक दुकान में आग लगने के कारण दो बच्चों समेत सात लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छावनी क्षेत्र के दाना बाजार स्थित दुकान में तड़के करीब चार बजे आग लग गई. उन्होंने बताया कि दर्जी की दुकान अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ एक इमारत के भूतल पर स्थित थी जबकि ऊपरी मंजिल पर लोग रहते थे.