21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking news : महाराष्ट्र के नासिक में एक कारखाने में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ी मौके पर मौजूद

Breaking news, chemical gas leakage at LG Polymers industry, buddha purnima, pm narendra modi: देश में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा. भारत में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 52,952 हो गई है. इसमें 35,902 सक्रिय मामले, 1783 मौतें, 15,266 ठीक / डिस्चार्ज और 1 माइग्रेंट शामिल है. कोरोना के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों के अलावा दुनियाभर में फंसे भारतीयों को लाने के प्रयास तेज हो गए हैं. आज कई देशों से विमान भारत पहुंचेंगे. देश दुनिया की बड़ी खबर के लिए बने रहें हमारे साथ....

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र के नासिक में एक कारखाने में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ी मौके पर मौजूद

महाराष्ट्र के नासिक के शैतानपुर इलाके में आज एक कारखाने में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं.

कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

जम्‍मू के डोडा से हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी गिरफ्तार

जम्‍मू के डोडा जिले से हिजबुल मुजाहिदीन के एक सदस्‍य को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान रकीब आलम के रूप में हुई है. उसके पास से एक पिस्तौल और एक वायरलेस बरामद किया गया है

विशाखापट्टनम के बाद अब रायगढ़ में गैस का रिसाव

विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे के कुछ ही घंटे बाद छत्तीसगढ़ से भी गैस लीक की खबर सामने आयी है. एएनआई के मुताबिक, रायगढ़ के पेपर मील में गैस का रिसाव होने से सात मजदूर आहत हो गए. इस सात में से तीन की हालत नाजुक है. बताया जा रहा है कि पेपर मिल में क्लोरीन टंकी सफाई के दौरान ये हादसा हुआ.

गैर घरेलू बिजली बिल भुगतान में छत्तीसगढ़ सरकार ने दी तीन माह की राहत

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्योग और दुकानदारों के हित में अहम निर्णय लिया है. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के गैर घरेलू (व्यवसायिक), कृषि आधारित उद्योग और अन्य औद्योगिक विद्युत कनेक्शन का बिल जून तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है. अब अप्रैल, मई और जून 2020 के बिलों पर डिमांड चार्ज का भुगतान 30 जून 2020 के बाद किया जा सकता है. स्थगन अवधि (मॉरिटोरियम पीरियड) के बाद विद्युत बिल प्रभार की राशि को समान मासिक किश्तों में आगामी 6 महीने के विद्युत देयकों के साथ जोड़कर ली जाएगी.

अबुधाबी के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान

कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन का तीसरा फेज चल रहा है. इस बीच खाड़ी देशों और दुनिया के अनेक हिस्सों में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार आज से 'वंदे भारत मिशन' शुरू हो चुकी है. कोच्ची से अबुधाबी के लिए एक विमान रवाना किया गया.

कोरोना से देश में 1783 मौतें

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक भारत में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 52,952 हो गई है. इसमें 35,902 सक्रिय मामले, 1783 मौतें, 15,266 ठीक / डिस्चार्ज और 1 माइग्रेट शामिल है.बीते तीन दिन में ही कोरोना के 10 हजार मामले दर्ज किए गए हैं.

विशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक, तीन की मौत

chemical gas leakage at LG Polymers industry: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज का मामला सामने आया है. एएनआई के मुताबिक, आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ है. एक बच्चे सहित तीन की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने कोटा से आए बच्चों को घर भेजा

छत्तीसगढ़ सरकार ने कोटा से आए बच्चों को घर भेजा कोटा में पढ़ने वाले छत्तीसगढ़ के 2,252 छात्र-छात्राओं को परिजनों के भारी दबाव के बाद कोरेंटाइन सेंटर से घर भेज दिया गया है. इन बच्चों के परिजन पहले दिन से ही बच्चों को घर भेजने की मांग कर रहे थे. पिछले सप्ताह ही 90 से अधिक बसों को कोटा भेज कर इन बच्चों को लाया गया था. इसके बाद इन्हें सात जिला मुख्यालयों में बनाये गये सेंटर में 14 दिनों के लिये भेज दिया गया था. लेकिन सप्ताह भर के भीतर ही सरकार ने अपना फैसला वापस लेते हुये, इन सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया है. राज्य की बघेल सरकार ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है.

अमेरिका पर सबसे भयानक हमला है कोरोना वायरस : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस अमेरिका पर सबसे बुरा हमला है. उन्होंने कहा कि अगर चीन समय रहते कदम उठा लेता तो ये वायरस विश्व व्यापी महामारी का रूप अख़्तियार न करता. ट्रंप ने इसकी तुलना द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी बमवर्षक विमानों की ओर से पर्ल हार्बर द्वीप में हुई बमबारी और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले से की. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह चीन को आरोपित करने के अपने प्रयास को आगे बढ़ाएंगे.

यूरोपीय देश में ब्रिटेन में सबसे ज्यादा मौत

ब्रितानी सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक़, ब्रिटेन में कोरोना वायरस की वजह से 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद ब्रिटेन वह यूरोपीय देश बन गया है जहां पर अब तक कोरोना वायरस की वजह से सबसे अधिक मौते हुई हैं.

WHO ने फिर दी चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर देश कोरोना वायरस को लेकर सचेत न रहे तो इस वायरस की वापसी होने की आशंकाएं प्रबल हैं. संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस वायरस के संक्रमण का ग्राफ़ पूर्वी यूरोप, अफ़्रीका, दक्षिणी पूर्वी एशिया, पूर्वी मेडिटरेनियन क्षेत्र और अमरीकी क्षेत्र में बढ़ रहा है.

ईरान में फिर से लौटा कोरोना का कहर

ईरान की चिंता अचानक से बढ़ गई है. एफपी के मुताबिक, बुधवार को अचानक से संक्रमण के 1,680 नए मामले सामने आए. यह 11 अप्रैल के बाद एक दिन में संक्रमण की सबसे बड़ी संख्या है. इस देश में अब संक्रमण के कुल मामले एक लाख पार कर चुके हैं. कहा जा रहा है कि ईरान में कोरोना का कहर फिर से लौट रहा है क्योंकि पिछले चार दिनों से संक्रमण के मामले लगातार बढ़े हैं.

जल्द शुरू हो सकता है पब्लिक ट्रांसपोर्ट का संचालन

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए सार्वजनिक परिवहनों के संचालन के लिए दिशा-निर्देश तैयार कर रही है. उन्होंने कहा, 'पब्लिक ट्रांसपोर्ट जल्द शुरू हो सकता है... इसके लिए गाइडलाइंस आ रहे हैं. गडकरी ने बस और कार संचालकों के संघ को संबोधित करते हुए यह बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें