लाइव अपडेट
सुप्रसिद्ध कवि मंगलेश डबराल का कोरोना से निधन, एम्स में थे भरती
साहित्यकार मंगलेश डबराल का कोरोना से निधन हो गया है वे पिछले कुछ दिनों से एम्स में भरती थे.
बुद्धदेव भट्टाचार्य का हाल जानने अस्पताल पहुंची ममता बनर्जी
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का हाल जानने अस्पताल पहुंचीं. उन्हें आज सांस लेने में परेशानी के बाद अस्पताल में भरती कराया गया था.
राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे राहुल गांधी
कृषि बिल के मसले पर आज विपक्ष के पांच नेता जिनमें राहुल गांधी और शरद पवार भी शामिल हैं राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंच गये हैं.
58.5 लाख कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की जायेगी ‘आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना’
58.5 लाख कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की जायेगी ‘आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना’
कैबिनेट का फैसला PM- Wi-fi सेंटर खोलेगी सरकार, नहीं लगेगा कोई फीस
कैबिनेट का फैसला PM- Wi-fi सेंटर खोलेगी सरकार, नहीं लगेगा कोई फीस
अगर रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट पास हुए, तो खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के फिटनेस को लेकर अब तक कोई खबर नहीं आयी है, जबकि टीम इंडिया को 17 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेलना है. इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के हवाले से दी है. कि अगर रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट में पास होते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं. मालूम हो चोट की वजह रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेल पाये.
Tweet
बंगाल पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंच गये हैं. और राज्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी कर दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं. पीएम ने ट्वीट किया और लिखा, जन्मदिन की बधाई सोनिया जी. भगवान आपको स्वस्थ्य और लंबी आयु प्रदान करें. मालूम को किसानों के समर्थन और देश में कोरोना संकट की वजह से सोनिया गांधी ने अपना जन्मदिन मनाने से इनकार कर दिया है.
24 घंटे में कोरोना के 32,080 नये मामले, 402 लोगों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में 32,080 नये मामले सामने आये हैं. जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97,35,850 हो गयी है. जबकि पिछले 24 घंटे में 402 लोगों की मौत हो गयी. अब तक देश में कुल 1,41,360 लोगों की मौत हो चुकी है.
नड्डा आज बंगाल में करेंगे चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज पश्चिम बंगाल दौरे पर होंगे. जहां वो राज्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसके आलवा वो आज बंगाल में भवानीपुर विधानसभा में 'आर नोइ अन्नय' जनसंपर्क रैली में हिस्सा लेंगे. साथ ही पश्चिम बंगाल में स्लम समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे.
दुनिया के 64 देशों के राजदूत और राजनयिक करेंगे भारत में देसी वैक्सीन कंपनियों का दौरा
दुनिया के करीब 64 से ज्यादा देशों के राजदूत और वरिष्ठ राजनयिक बुधवार को हैदराबाद में दो देसी कंपनियों को देखने के लिए जाएंगे. विदेश मंत्रालय के साथ जा रहा विदेशी राजनयिकों का यह दल भारत-बायोटेक और बायोलॉजिकल-ई देसी कंपनियों का दौरा करेगा.
पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा तिकेन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए. सर्च अभियान अब भी जारी है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
अमेरिका में कोरोना से लड़ेगी अब नयी टीम
अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बाइडेन एक्शन में आ गये हैं. उन्होंने सबसे पहले कोरोना महामारी से निपटने के लिए नयी टीम का गठन किया है. बाइडेन ने स्वास्थ्य विभाग की नयी टीम का गठन किया है, जो अब कोरोना से जंग लड़ेगी.
आंध्र प्रदेश में रहस्यमयी बीमारी का कहर जारी, स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम राहत कार्य में जुटी
आंध्र प्रदेश में रहस्यमयी बीमारी का कहर जारी है. राष्ट्रीय पोषण संस्थान, हैदराबाद की नौ सदस्यीय टीम ने एलुरु शहर का दौरा किया जहां कल कई लोग बीमार पड़ गए. वैज्ञानिक जे जे बाबू ने कहा, हमने मरीजों के रक्त और मूत्र के नमूने एकत्र किए थे. अब हम पानी, दूध और सब्जियों के नमूने एकत्र कर रहे हैं. गौरतलब है कि रहस्यमयी बीमारी से यहां एक की मौत हो चुकी है और कई लोग बीमार हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा के तिकेन इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. विस्तृत जानकारी की अभी प्रतीक्षा है.