लाइव अपडेट
सिंगर भूपेंद्र सिंह का निधन
सिंगर भूपेंद्र सिंह का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया.
उत्तराखंड के देवप्रयाग में बड़ा हादसा
उत्तराखंड के देवप्रयाग थाना क्षेत्र के कौड़ियाला के पास यात्रियों से भरी बस पलट गई है. बस केदारनाथ से हरिद्वार जा रही थी. बस में कुल 33 यात्री सवार थे. यात्रियों में 2 बच्चों समेत 21 यात्री घायल हो गए.
Tweet
दिल्ली में कोरोना के 378 नये मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 378 नए मामले सामने आए और 464 लोग ठीक हुए. पिछले 24 घंटों में ही कोरोना से 2 लोगों की मृत्यु हुई. दिल्ली में अभी एक्टिव मामले 1,886 हैं और पॉजिटिविटी दर 6.06% है.
Tweet
अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के झटके
अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजीररेक्टर ने बाताय कि भूकंप की तीव्रता 4.8 रही. अभी तक इसके नुक्सान को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है.
Tweet
नवनियुक्त पैनल से मुलाकात नायडू ने की मुलाकात
राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने आज अपने आवास पर उपसभापति हरिवंश और राज्यसभा के उपाध्यक्षों के नवनियुक्त पैनल से मुलाकात की
Tweet
आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
राजौरी में दो और जम्मू में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. जम्मू में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकी मॉड्यूल जम्मू शहर और आसपास के इलाकों में बनाया गया जिसका मास्टरमाइंड फैसल मुनिर है. इसके साथ 4-5 और लोगों का गिरोह है जिसमें से 2 की गिरफ़्तारी हुई है.
Tweet
2022 में डेंगू के कुल 158 मामले
दिल्ली में अब तक 2022 में डेंगू के कुल 158 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें जुलाई में 15 मामले शामिल हैं. 2022 में अब तक 8 चिकनगुनिया के मामले और 29 मलेरिया के मामले सामने आए.
बीजेपी ने नहीं बढ़ाई जीएसटी दरें
भाजपा नेता जफर इस्लाम ने कहा है कि बीजेपी ने नहीं बढ़ाई जीएसटी दरें, जीएसटी की चर्चा के बीच उन्होंने कहा कि, विपक्षी दल खासकर कांग्रेस लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. हम जानते थे कि वैट लगाया गया था और इसमें कुछ भी नया नहीं है.
Tweet
शिवसेना (ठाकरे गुट) का एक्शन
शिवसेना (ठाकरे गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए वरिष्ठ नेता रामदास कदम और पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल को हटाया. शिवसेना सांसद विनायक राउत ने इसकी जानकारी दी.
बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान
इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान.
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बैठक
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर आज शाम 6 बजे विपक्ष की एक और बैठक होगी. बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा होगी, जिसमें विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा भी शामिल होंगी.
Tweet
केरल में मंकीपॉक्स के दो मामले
केरल में मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है. मरीज में मंकीपॉक्स की पुष्टि हो गई है. अब प्रदेश में मंकीपॉक्स के कुल दो मामले हो गए हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल राम शुक्ला बने UPSC सदस्य
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने बताया कि पूर्व सेना प्रशिक्षण कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राम शुक्ला (सेवानिवृत्त) को संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है.
Tweet
गजवा-ए-हिंद मामले में पुलिस जुटा रही है जानकारी
गजवा-ए-हिंद मामले में हमने जिसे गिरफ्तार किया था उसके मोबाइल में चैट मिले हैं, फेसबुक और यूट्यूब पर जो लिंक मिले है वो भड़काऊ और उन्मादी है. इसके संपर्क हिंदुस्तान के बाहर पाकिस्तान, यमन, बांग्लादेश से जुड़े हैं. हम आगे और जानकारी जुटा रहे हैं.
Tweet
लोकसभा की कार्यवाही कल 19 जुलाई तक के लिए स्थगित
संसद के मानसून सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा. विपक्ष ने महंगाई और जीएसटी दरों में वृद्धि को लेकर सरकार को जमकर. और जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने सदन की कार्यवाही को बाधित किया. लोकसभा को पहले दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया, लेकिन फिर से कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष के हंगामे को देखते हुए 19 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं हंगामे को देखते हुए राज्यसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया.
नरिंदर बत्रा ने IOC और FIH के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
नरिंदर बत्रा ने IOC (अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति) के सदस्य और FIH (अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ) के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है.
मध्य प्रदेश बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख
मध्य प्रदेश में धार बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त किया. पीएम ने ट्वीट किया और कहा, बचाव का काम चल रहा है और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया करा रहे हैं.
उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने किया नामांकन
एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ अपना नामांकन कर दिया है. नामांकन से पहले धनखड़ संसद भवन में सांसदों से भेंट भी की.
महंगाई और GST दरों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
महंगाई और GST दरों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही हो दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया.
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई
संसद का मानसून सत्र शुरुआत होने के साथ ही हंगामे की भेंट चढ़ गयी. विपक्ष ने महंगाई को लेकर भारी हंगामा किया, जिस कारण लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
इंदौर से पुणे जा रही बस नदी में गिरी, 12 की मौत
इंदौर से पुणे जा रही बस के नदी में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गयी. बस में 40 लोग सवार थे.
संसद में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को दी गयी श्रद्धांजलि
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत होने के साथ ही नये सदस्यों ने शपथ ली. उसके बाद जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का श्रद्धांजलि दी गयी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिंजो आबे को देश का सच्चा मित्र बताया और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
संसद में नये सदस्यों का शपथग्रहण
संसद का आज से मानसून सात्र शुरू हो चुका है. नये सदस्य इस समय शपथ ले रहे हैं. आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी की टिकट पर चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं.
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा बोले- ये चुनाव देश की दिशा तय करेगा
विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा, ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आने वाले दिनों में ये दिशा तय करेगा कि भारत में प्रजातंत्र बचेगा या धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा. अभी तक मिले संकेत से पता चलता है कि हम समाप्ती की ओर बढ़ रहे हैं. मैं आज सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वो अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुने. मैं उम्मीद करता हूं कि सब प्रजातंत्र को बचाने के लिए मेरे पक्ष में अपना वोट डालेंगे.
पीएम मोदी ने संसद परिसर में शीर्ष मंत्रियों के साथ की बैठक
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में अपने शीर्ष मंत्रियों के साथ की बैठक.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16935 नये मामले, 51 की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16935 नये मामले सामने आये हैं, 16,069 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 51लोगों की मौत हुई है.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, देश भर के सांसद और विधायक कर रहे मतदान
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. देश भर के सांसद और विधायक मतदान कर रहे हैं. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे, आज से मानसून सत्र की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं. आज से संसद का मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है.
देश के 16वें राष्ट्रपति के लिए आज मतदान
देश के 16वें राष्ट्रपति के लिए आज चुनाव है. जिसमें करीब 4,800 निर्वाचित सांसद और विधायक मतदान करेंगे. एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के यशवंत सिन्हा के बीच मुकाबला है. मतदान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा.