लाइव अपडेट
पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
पूरी दुनिया जहां इस समय कोरोना संकट से जूझ रही है, वहीं पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधि को बढ़ावा देने में लगा है. आज पाकिस्तान ने पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में लगभग 3:40 बजे फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. मालूम हो हिजबुल कमांडर रियाज नाइकू को आज सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में मार गिराया.
कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
दिल्ली में एक पुलिस कांस्टेबल की कोरोना से मौत
दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गयी है. उसकी टेस्ट रिपोर्ट मौत के बाद आयी, जिसमें वो कोरोना के पॉजिटिव पाये गये.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक रासायनिक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 6 वाहन मौके पर मौजूद
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी रहनल गांव में एक रासायनिक फैक्ट्री में आग लग गई. आग बुझाने के लिए छह से अधिक दमकल को काम में लगाया गया है.
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के मारे जाने के बाद भारी पथराव
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर रियाज नाइकू मारा गया है. इसके अलावा सर्च अभियान में एक और आतंकवादी का शव बरामद किया गया है. इस बीच आतंकवादियों के मारे जाने के बाद भारी पथराव की घाटना हो रही है.
अब उत्तर प्रदेश में शराब भी हुई महंगी
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पेट्रोल पर दो रुपये और डीजल पर एक रुपये वैट बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई.इसके अलावा देशी शराब की कीमतें भी पांच रुपये बढ़ा दी गई हैं. वहीं, मीडियम व प्रीमियम शराब की कीमतें भी 20 से 400 रुपये तक बढ़ा दी गई हैं.
दिल्ली में तैनात BSF के 30 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात बीएसएफ की 30 जवानों में कोरोनो संक्रमण की पुष्टि हुई है. एएनआई के मुताबिक, कोरोना का शक होने के बाद सभी जवानों को जोधपुर जांच के लिए भेजा गया था.
लॉकडाउन पर सोनिया गांधी- मनमोहन ने मोदी सरकार को घेरा
लॉकडाउन 3.0 के बाद की स्थिति पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी शसित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में आज नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि उसने किस पैमाने पर लॉकडाउन 3.0 को लागू किया और 17 मई के बाद उसके पास क्या योजना है. इस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी शामिल हुए.
Tweet
पिछले 24 घंटे में 126 लोगों की मौत, 2900 से ज्यादा मामले
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 126 लोगों की मौत हुई है और 2958 मामले सामने आए हैं. 28.71 फीसद मरीज ठीक हो गए हैं. मंगलवार शाम से अब तक कुल 111 मौतें हुई हैं, जिनमें से गुजरात 49 मौतें , महाराष्ट्र में 34 ,राजस्थान में 12, पश्चिम बंगाल में सात, उत्तर प्रदेश में तीन, पंजाब और तमिलनाडु में दो-दो और कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया.
देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार
देश में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक इस जानलेवा वायरस ने 1,694 लोगों की जान ले ली है. सरकारी आंकड़ें के अनुसार, कोविड-9 के अभी तक 49, 391 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 14,183 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
Tweet
मुंबई में आज से नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें
मुंबई में आज से शराब की दुकानें बंद रहेंगी क्योंकि मुंबई नगर निगम ने निर्णय लिया है कि शहर में केवल आवश्यक सेवाएं ही खुलेंगी. मंगलवार को मुंबई के नगर आयुक्त प्रवीण परदेशी ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि केवल किराने का सामान, मेडिकल/केमिस्ट शॉप खोलने की अनुमति होगी.
Petrol/Diesel price today: पेट्रोल पर 10 रु., डीजल पर 13 रु. प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढ़ा, जानें- आप पर क्या पड़ेगा असर
दिल्ली के टिकरी बॉर्डर इलाके में एक गोदाम में लगी भीषण आग
दिल्ली के टिकरी बॉर्डर इलाके में स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल के 30 वाहन घटनास्थल पर मौजूद हैं. आग बुझाने का काम अभी जारी है.
Tweet
अमेरिका में 24 घंटे में 2333 मौतें
कोरोना महामारी की वजह से अमेरिका में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. जॉन हॉप्किंस के आंकड़ों के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटे में 2333 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना से अमेरिका-ब्रिटेन में सबसे ज्यादा मौतें
जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में कोरोना के कारण अब तक 36,59,759 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस वायरस के कारण अब तक कुल 2,56,894 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में अमरीका सबसे आगे हैं. वहां 12 लाख से अधिक लोग इस वारयस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं मौतों के मामले में अमेरिका का आंकड़ा दुनिया के किसी भी और देश से कहीं आगे है. यहां अब तक 71 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं.ताजा सरकारी आकड़ों के मुताबिक यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले सबसे ज्यादा लोग अब ब्रिटेन से है. ब्रिटेन में अब तक संक्रमण से 29,427 लोगों की मौत हो चुकी है.
कश्मीर में एक और एनकाउंटर, सेना ने 3 आतंकियों को घेरा
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने यहां अवंतीपोरा के एक गांव में देर रात तीन आतंकवादियों को घेर लिया है. सूत्रों के अनुसार आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू के यहां छिपे होने की जानकारी है.कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, अवंतीपोरा के शारशाली ख्रू इलाके में एनकाउंटर जारी है.
Tweet
पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए एक्साइज
देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है. हालांकि, इस बदलाव से आम लोगों की जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी हुई ड्यूटी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां वहन करेंगी. एक्साइज ड्यूटी की नई दर मंगलवार आधी रात से लागू हो गई. इससे पहले दिल्ली और फिर पंजाब सरकार ने मंगलवार दिन में पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाया। अन्य राज्य भी राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा सकते हैं.